नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आखिरी दौर में पहुंच चुका है। पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई मंत्री और नेता दिल्ली के चुनावी मैदान में प्रचार करने के लिए उतर चुके हैं। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। जयशंकर ने कहा कि विदेशी नेताओं से मिलने पर उन्हें शर्मिंदगी होती है क्योंकि दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। यह बात उन्होंने जेएलएन स्टेडियम में दक्षिण भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
जयशंकर ने बताया कि विदेशी नेता भारत की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं। गरीबों के लिए घर, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना और अन्य योजनाओं में उनकी रुचि है। उन्होंने बताया कि भारत में जितने लोगों को घर मिले हैं, वह जापान की आबादी से भी ज्यादा है। गैस सिलेंडर पाने वालों की संख्या जर्मनी की आबादी से ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन एक बात मैं छुपाता हूं… मुझे शर्म आती है यह बताने में कि भारत की राजधानी में लोगों को घर, गैस सिलेंडर और आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता।’ जयशंकर ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने केंद्र की इन योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया।
विदेश मंत्री ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह, अटल कैंटीन, 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज जैसे वादे किए गए हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत होगा। जयशंकर ने कहा कि दिल्ली को देश की सबसे अच्छी चीजों का मॉडल होना चाहिए था। लेकिन पिछले 10 सालों से यहां इन सब चीजों की कमी है। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार से जनता छुटकारा पायेगी।
उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, गैस सिलेंडर, घर और स्वास्थ्य आपका अधिकार है। दिल्ली के लोगों को पिछले 10 सालों में ये अधिकार नहीं मिले। इसलिए 5 फरवरी को वे तय करेंगे कि यह सरकार सत्ता में रहे या नहीं। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बार दिल्ली चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे।
- Agra News: भीषण गर्मी की तपिश में सेवा की ठंडक, सेवा आगरा का अभिनव प्रयास - April 25, 2025
- Agra News: अतिथि देवो भव की भावना शर्मसार, ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों से मनी एक्सचेंजर ने की बदसलूकी, शिकायत दर्ज - April 25, 2025
- Surat Spine Expert Dr. Gaurav Khandelwal Honored by Gujarat CM for Spinal Care - April 25, 2025