पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख़ रशीद ने दावा किया है कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद अगर इमरान ख़ान ने पीएम पद से इस्तीफ़ा दिया तो उसके बाद, “ये लोग उन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे, उन्हें गिरफ़्तार कर लेंगे.”
स्थानीय चैनल एआरवाई न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का लोकतंत्र गंभीर ख़तरे में है.
उन्होंने कहा, “यहां स्थिति बहुत ख़राब हैं. देश के लिए चुनाव कराना ही एकमात्र विकल्प है. जब इमरान ख़ान बाहर आएंगे तो ये लोग उन्हें गिरफ़्तार कर लेंगे. ये लोग इमरान ख़ान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
शेख़ रशीद ने कहा कि “विदेशी ताकतें केवल यही चाहती हैं कि इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ माहौल बना दे.”
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव के बाद यहां जल्द चुनाव कराए जा सकते हैं. यहां 155 चुनाव क्षेत्रों में उपचुनाव करवाए जा सकते हैं जिसका मतलब ये है कि अधिकतर चुनाव पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में होंगे.
पीटीआई के बाग़ी सदस्य विपक्ष के चैंबर में मौजूद
नेशनल असेंबली में मौजूद बीबीसी की संवाददाता हुमैरा कंवल के मुताबिक़ अविश्वाल प्रस्ताव पर वोटिंग के शुरू होने से पहले 60 से ज़्यादा विपक्षी सदस्य अपनी सीटों पर पहुंच चुके हैं.
सत्र इस्लामाबाद के समयानुसार 11:30 बजे शुरू होना है.
-एजेंसियां
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025