IIT कानपुर ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। संस्थान कुल 119 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। अब ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और योग्य हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 नवंबर, 2022 है। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आईआईटी कानपुर की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए। वहीं इन पदों आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट होनी चाहिए।
ये होगी फीस
जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के विकल्पों के माध्यम से किया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में आवेदन संबंधी सभी नियम और शर्तें पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
ये होगी सेलेक्शन प्रक्रिया
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। हालांकि, सेलेक्शन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023