पिछले कई दिनों से वरुण गांधी के पीलीभीत लोकसभा सीट से कटने की खबरें चल रही थीं और भाजपा ने उनके स्थान पर कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद को मौका देकर इस बात पर मुहर लगा दी। हालांकि, भाजपा से टिकट कटने को लेकर वरुण गांधी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी का दावा है कि गांधी परिवार से होने के कारण वरुण गांधी को भाजपा ने टिकट नहीं दिया।
लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वरुण गांधी का रिश्ता गांधी फैमिली से है, इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिला है। उन्होंने वरुण गांधी को खुला ऑफर देते हुए कहा कि अगर वह (वरुण) कांग्रेस में आना चाहें तो हम उनका स्वागत करेंगे। चौधरी ने कहा, ‘वरुण गांधी को कांग्रेस में आना चाहिए। अगर वह आए तो हमें खुशी होगी। वरुण गांधी एक कद्दावर और बेहद काबिल नेता हैं।’
बता दें कि वरुण गांधी पीलीभीत से लोकसभा चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन इस बार टिकट कटने के बाद उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। लेकिन भाजपा ने उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे वरुण के दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने या निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। पीलीभीत में पहले राउंड में मतदान होना है और 27 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है।
-एजेंसी
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025