आगरा। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार गृहनगर आने पर ज्ञानेश कुमार और उनकी पत्नी अनुराधा का शहर की प्रमुख औद्योगिक व व्यापारिक संस्था नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बचपन और युवावस्था की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि देश से प्यार नहीं होता तो वे भी कहीं विदेश में नौकरी कर रहे होते और मुख्य निर्वाचन आयुक्त जैसे प्रमुख पद पर नहीं पहुंच पाते।
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि देश में लगभग 100 करोड़ वोटर्स हैं, वोटर्स के साथ न्याय, मतदान प्रतिशत में वृद्धि तथा मतदाताओं को अधिकाधिक सुविधाएं देना, मतदान निष्पक्षता उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है जहां चुनाव के समय 150 लाख विभिन्न विभागों के लोग बिना राजनीतिक पूर्वाग्रह के ईमानदारी से कार्य करते हैं तथा चुनाव बाद वापस अपने विभागों में लौट जाते हैं। यह दुनिया के लिए आश्चर्य का विषय है।
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी के चार स्तंभ विधायिका, कार्य पालिका, न्याय पालिका तथा मीडिया को कहा जाता है, निर्वाचन आयोग इन सभी की नींव है। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आगरा में सामर्थ्य है, यहां के लोग प्रतिभाशाली हैं लेकिन उद्योग, रोजगार हेतु कुछ पर्यावरणीय अड़चनें हैं, आगरा की इंडस्ट्रीज तथा लघु उद्योगों ने बहुत त्याग किया है अब आईटी आधारित उद्योग आगरा के लिए बड़ी उम्मीद है, उन्होंने कहा कि अपने आगरा के लिए “जो भी हो सकता है यथा संभव प्रयास करूंगा, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”
उन्होंने कहा कि आगरा मेरी जन्मभूमि, कर्मभूमि है यहीं बचपन की यादें हैं, यहीं ससुराल, ननिहाल मेरा हर रिश्ता आगरा से है, मुझे गर्व है अपने शहर पर, यहां के लोग, शिक्षक, स्वजन सभी का आशीर्वाद प्यार मिला।
इससे पहले चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने स्वागत भाषण करते हुए शहर की औद्योगिक आवश्यकताओं को सामने रखा। युवा प्रतिभाओं का पलायन रोकने के लिए शहर में आईटी हब की मांग की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, यमुना पर बैराज, टूरिज्म हब जैसी मांगों को भी रखा।
संचालन पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र सिंघल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चुनाव आयुक्त की पत्नी, पिता, माता और भाई का भी चैंबर की ओर से स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय पढ़ा।
उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल ने भी उनका स्वागत किया। सम्मान की श्रृंखला में पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, शांति स्वरूप गोयल, प्रदीप वाष्र्णेय, आर्यन वाष्र्णेय, योगेंद्र सिंघल, अमर मित्तल, मनीष अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, शीलेंद्र शर्मा ने स्वागत किया। विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कैलाश मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर भी पहुंचे
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सुबह कैलाश मंदिर में धर्मपत्नी श्रीमती अनुराधा जी व स्वजनों के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर का भ्रमण किया एवं वहां पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कराए जा रहे मंदिर कॉरिडोर तथा विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।
तत्पश्चात वे एत्माद्दौला स्थित श्री श्याम लाल सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे तथा बच्चों से मुलाकात कर उन्हें प्रेरित किया।
स्कूल में सर्वप्रथम अपने बाबा श्यामलाल गुप्ता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पुरानी यादों को स्कूल के बच्चों के सामने बयान किया। यादें बयान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त की आंखें भी नम हो गई।
- Agra News: रहनकलां रेनीवेल प्रोजेक्ट के यमुना नदी पर इम्पैक्ट की स्थिति अस्पष्ट, करोडों लीटर जल दोहन की क्षमता के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवरण मांगा - March 9, 2025
- Agra News: श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गयी टाफी− चाकलेट की होली, आज होगी बरसाने लठामार होली - March 9, 2025
- Agra News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में आते ही बोले- वह हमारी बहनें हैं भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे - March 8, 2025