फूड पॉइज़निंग का शिकार हुए 7 लोग, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

REGIONAL

Hathras, Uttar Pradesh, India.  हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला दया में रात का खाने के बाद महिला, पुरुष और बच्चों सहित सात लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

नगला दया में कुछ लोगों ने रात को खाने में मूंग की दाल की बड़ी की सब्जी खाई थी। जिसे खाने के बाद रात में सभी लोग सो गए थे, लेकिन सुबह इनमें से किसी से उठा नहीं गया। सभी अचेत अवस्था में थे। उनके सिर और आंखों में दर्द भी हो रहा था। आनन-फानन में सभी लोग को जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। रात का खाना खाकर सोये लोगों के बारे में जिला अस्पताल के डॉक्टर सस्पेक्टेड फूड पॉइजनिंग मानकर चल रहे हैं।