हिसार में अंबेडकर जयंती पर बोले पीएम- कांग्रेस ने बाबा साहब का योगदान पहचाना होता तो देश को सामाजिक न्याय के लिए इतना लंबा इंतजार न करना पड़ता
हिसार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर यहां संविधान शिल्पी को नमन किया। पीएम ने यहां राज्य के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट की शुरुआत भी की। बाद में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया, साथ ही कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा हमला बोला।
प्रधानमंत्री ने कहा, बाबा साहेब ने जिन मूल्यों के लिए संघर्ष किया, उन्हें सबसे ज़्यादा दबाने का काम कांग्रेस ने किया। इतने महान व्यक्तित्व को कांग्रेस ने कभी उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा, अगर कांग्रेस ने सही समय पर बाबा साहेब के योगदान को पहचाना होता तो देश को सामाजिक न्याय के लिए इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। हम वह गलती नहीं दोहराएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ स्थलों को विकसित किया है और समाज के सबसे पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अंबेडकर के विचारों से प्रेरणा लें और वोट बैंक की राजनीति करने वालों से सावधान रहें।
पीएम मोदी ने कहा, बाबा साहेब ने सिर्फ संविधान नहीं बनाया, बल्कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों को सम्मान और अधिकार का जीवन दिया। उन्होंने कहा कि आज का भारत जिस तेज़ी से प्रगति कर रहा है, उसमें अंबेडकर के विचारों की गूंज साफ सुनाई देती है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक समरसता और समान अवसर ही सच्ची श्रद्धांजलि है। हम एक ऐसा भारत बना रहे हैं, जहाँ कोई भी जाति, पंथ या वर्ग पीछे न छूटे।
प्रधानमंत्री ने वक्फ कानून को लेकर भी कांग्रेस पर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि 2013 में कांग्रेस ने वक्फ कानून में मनमाना संशोधन करते बाबा साहब के बनाए संविधान की ऐसी-तैसी कर दी थी। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का सदुपयोग हुआ होता तो मुस्लिमों की आज इतनी दुर्दशा नहीं होती। वे पंचर नहीं बना रहे होते। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को मुस्लिमों के लिए अगर जरा भी हमदर्दी है तो किसी मुसलमान नेता को पार्टी का अध्यक्ष बनाए।
-साभार सहित
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025