नवागत प्रधान आयकर आयुक्त S Naiyer Ali Najmi का शलभ शर्मा और अनिल वर्मा एडवोके ने किया अभिनंदन
Agra, Uttar Pradesh, India. नवागत प्रधान आयकर आयुक्त S Naiyer Ali Najmi (एस. नय्यर अली नजमी ) से National chamber of Industries & commerce (नेशल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स) के प्रकतिनिधमंडल ने आयकर भवन में एक शिष्टाचार मुलाकात की। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष शलभ शर्मा और पूर्व अध्यक्ष तथा आयकर प्रकोष्ठ (Income tax cell) के chairman अनिल वर्मा एडवोकेट ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

चेयरमैन अनिल वर्मा ने आगरा में आयकर की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। आयकर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वे करदाताओं के साथ उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव सहयोग के लिये तत्पर हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपेक्षाओं से भी प्रतिनिधिमण्डल को अवगत कराया। यह भी बताया कि उनके संज्ञान में नेशनल चैम्बर एवं आगरा की छवि अच्छी एवं प्रंशसनीय है। उन्होंने पुनः आश्वासन दिया नेशनल चैम्बर द्वारा करदाताओं की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लिया जायेगा। करदाता बजट में यदि कोई संशोधन चाहते हैं तो वे चैम्बर के माध्यम से भेजने का कष्ट करें।

प्रतिनिधिमण्डल में चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, अधिवक्ता पंकज गर्ग एडवोकेट, राज किशोर खण्डेलवाल, तरुण सैनी – आयकर अधिकारी (मुख्यालय) आदि उपस्थित थे।
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025