ICC ने DRS से जुड़े नियमों में किए कई अहम बदलाव, लागू भी हुए

SPORTS

 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने अपने डिसीजन रिव्यू सिस्टम ( DRS) से जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये नियम 12 दिसंबर 2023 से लागू रहेंगे. इसका मक़सद फ़ैसला लेने की प्रक्रिया में ज़्यादा पारदर्शिता और निष्पक्षता लाना है.

अहम बदलावों में से एक स्टम्पिंग से जुड़े रिव्यू है. नए नियमों के आने के बाद अब अंपायर स्टम्पिंग से जुड़ी अपील पर सिर्फ़ स्टम्पिंग की ही जाँच करेंगे.

अभी तक फ़ील्डिंग टीम जब स्टम्पिंग के लिए डीआरएस लेती थी तो थर्ड अंपायर पहले कैच चेक करते थे. इससे होता ये था कि अगर कैच आउट हुआ तो फिर स्टम्पिंग देखा नहीं जाता था.

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

अब स्टम्पिं का डीआरएस लेने पर कैच आउट की विकेट मिलना बंद हो जाएगा. स्टम्पिंग के लिए फ़ील्डिंग टीम को अलग और कैच के लिए अलग अपील करनी होगी.

आईसीसी ने अपने नए संशोधन में कहा है, “ये बदलाव अब स्टंप के लिए सिर्फ़ स्टम्पिंग की ही रिव्यू का विकल्प देंगे. इससे एक ही रिव्यू में आउट देने के अलग-अलग मोड की जांच नहीं होगी.”

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh