IAS Transfer: उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को कई IAS अफसरों के तबादले किए। इसमें यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम. देवराज (M. Devraj) का भी तबादला कर दिया गया। शासन की तरफ से जारी तबालदे की लिस्ट के मुताबिक, आशीष गोयल को UPPCL का चेयरमैन बनाया गया है। केंद्र से लौटने के बाद आशीष गोयल को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, UPPCL चेयरमैन के पद से हटाए गए एम देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है। IAS अफसर नरेंद्र भूषण को वेटिंग में रखा गया है। अभी तक प्रमुख सचिव इंडस्ट्री के पद पर तैनात थे। IAS कल्पना अवस्थी का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें अब उपाम का निदेशक बनाया गया है। वहीं, IAS अनिल सागर को अब IT इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026