वृक्षारोपण कर आगरा के होटल व्यवसायियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

REGIONAL

विश्व पर्यावरण दिवस पर होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन आगरा की पहल

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। एसोसिएशन ने कहा कि पुराने समय में आगरा बाग-बागीचों से भरा था, लेकिन विकास की दौड़ में ये हरियाली कम होती जा रही है।

होटल परिसर में लगाए सुंदर पौधे

होटल व्यवसायियों ने अपने-अपने होटल परिसर में खाली स्थानों पर सुंदर पौधे लगाए। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा बल्कि होटल की शोभा भी बढ़ेगी। हरियाली से स्वच्छता और शुद्ध ऑक्सीजन का भी लाभ मिलेगा।

कम जगह में भी संभव है हरियाली

संस्था अध्यक्ष ने अपील की कि जिन होटलों में जमीन की कमी है, वहां गमलों में पौधे लगाए जा सकते हैं। स्नेक प्लांट, ऐलोवेरा, पाम, क्रोटन जैसे कई पौधे ऐसे हैं जो कम जगह में भी सुंदरता और शुद्धता दोनों प्रदान करते हैं।

वृक्षारोपण के साथ पर्यावरण की शपथ

संस्था के सदस्यों ने आज एक वृक्ष लगाकर यह प्रतिज्ञा ली कि वे अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करेंगे और आगरा को फिर से हराभरा बनाएंगे। इस प्रयास से शहर को प्रदूषण से राहत मिलने की भी उम्मीद है।

इन पदाधिकारियों की रही मुख्य भूमिका

वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक शांति स्वरूप जी, अध्यक्ष रमेश वाधवा, सुरेंद्र आहूजा, सुरेश खन्ना, सचिव अवनीश शिरोमणि, उप सचिव सिद्धार्थ अरोरा, पुनीत अरोड़ा, जितेंद्र देवनानी, जीतू गुप्ता, नील गौर, विपिन, अमरजीत सिंह, अमित, अनिल जैन समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

संपादकीय टिप्पणी:
यह छोटी-सी पहल एक बड़ा संदेश देती है—हर व्यवसायी यदि अपने संस्थान में हरियाली बढ़ाने का संकल्प ले तो शहर का रूप बदल सकता है। होटल व्यवसायियों की यह हरित पहल सराहनीय है और सभी वर्गों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

Dr. Bhanu Pratap Singh