आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे पर कोरई टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही बलेनो कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बलेनो कार भी हुई क्षतिग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची जान
टक्कर की चपेट में आई बलेनो कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि एयरबैग खुलने के कारण कार सवार लोग सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि एयरबैग समय पर नहीं खुलते तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
पुलिस मौके पर पहुंची, कार्रवाई शुरू
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई और वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
- प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित - January 21, 2026
- अंतरिक्ष की ‘शक्ति’ सुनीता विलियम्स नासा से सेवानिवृत्त: 27 साल की सेवा और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद दी विदाई - January 21, 2026
- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ मेदांता रेफर, 36 घंटे से नहीं किया भोजन - January 21, 2026