जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा : आशा घर-घर जाकर करेंगी काउंसलिंग

PRESS RELEASE

Hathras (Uttar Pradesh, India) ।  जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर न केवल परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण करेंगी बल्कि स्थाई साधन अपनाने के लिए भी दंपतियों को प्रेरित करेंगी। जो दंपति अभी स्थाई साधन नहीं अपनाना चाहते, दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतराल को लेकर उनकी काउंसिलिंग भी की जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि सुरक्षित अंतराल के लिए कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के अलावा अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन और आईयूसीडी अपनाना भी उतना ही सुरक्षित है। नसबंदी सेवा भी शुरू की जा चुकी है।

प्रदेश की सकल प्रजनन दर 2.1 पर लाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जनसँख्या स्थिरता पखवारे  के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रमों पर पूरा जोर रहेगा। शासन द्वारा जारी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के आयोजन की गाइड लाइन में कहा गया है कि कंटेंनमेंट और बफर जोन को छोड़कर गर्भ निरोधक साधनों का निशुल्क वितरण किया जाए। अभियान का शुभारंभ 11 जुलाई को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्थानीय सांसद, विधायक और मेयर की उपस्थिति में कराया जाएगा।

दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को सामाजिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के लिए व्हाट्स ऐप के जरिए लगातार जागरूक किए जाने के निर्देश शासन से दिए गए हैं। कोविड-19 के खतरे के चलते परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रभावित न हो, इसके लिए समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर स्थापित कंडोम बॉक्स को रोजाना विसंक्रमित करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट को देखते हुए इस बार कम से कम दो माह के लिए कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों का वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि स्वास्थ्यकर्मी बार-बार लोगों के संपर्क में आने से बच सकें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया इसके लिए परिवार नियोजन के अन्य साधनों समेत अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन और प्रसव उपरांत आईयूसीडी सेवाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में प्रसव पश्चात परिवार नियोजन साधन में सर्वाधिक प्रभावी पीपीआईयूसीडी लगाने में विगत तीन महीनों से भावना वर्मा चैंपियन रही है शासन की मंशा अनुसार सामान्य प्रसव  के 30% महिलाओं को पीपीआईयूसीडी सेवा हेतु प्रेरित कर लाभ देना सुनिश्चित करना है जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दानवीर सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक हासिल  की जा रही है।