होली का तोहफा, पीएम मोदी ने भेजी किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त – Up18 News

होली का तोहफा, पीएम मोदी ने भेजी किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त

NATIONAL

 

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने आज करोड़ों किसानों को होली का तोहफा देते हुए इनके खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे भेज दिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर दी है. प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किया. योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम ट्रांसफर किया गया है.

पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पीएम किसान सम्मान निधी की एक और किस्त भेजी गई है. उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में पैसे गायब हो जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि होली के त्योहार से पहले हमने किसानों को होली के सौगात दिये हैं.

इतने करोड़ किसानों को लाभ

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त को लेकर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय ने पहले ही बताया था कि इसे सोमवार यानी 27 फरवरी को जारी किया जाएगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों के खाते में सरकार की ओर से 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. मंत्रालय ने बताया था कि इस बार योजना के तहत 08 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16,800 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डाले जाएंगे.

सिर्फ ऐसे लोगों को मिलेंगे पैसे

प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिस्ट में शामिल हैं. अगर किसी कारण से आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है या हट गया है तो आप हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं. दरअसल सरकार ने वैसे लोगों का नाम हटाया है, जो गलत तरीके से इसका लाभ उठा रहे थे. एक समय 12 करोड़ से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा रहे थे.

नहीं मिले पैसे तो करें ये काम

अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं, तो सबसे पहले आप यह चेक कर लें कि आप पीएम किसान योजना का लाभ पाने के पात्र हैं या नहीं. अगर आप सारी शर्तों पर खरा उतरते हैं और इसके बाद भी लिस्ट में नाम नहीं है, तो घबराने की कोई बात नहीं है. सरकार ने ऐसी स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

आप पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी दिक्कत के लिए 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के बाद आपकी समस्या न सिर्फ सुनी जाएगी, बल्कि आपको कम से कम समय में समाधान भी दिया जाएगा. आप जिला या राज्य कृषि कार्यालय जाकर संबंधित अधिकारी से मिल सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इनके अलावा पीएम किसान की वेबसाइट पर भी शिकायत करने की सुविधा दी गई है.

Dr. Bhanu Pratap Singh