yogi adityanath

Agra Metro Rail के साथ ऐतिहासिक आगरा का नए युग में प्रवेशः योगी आदित्यनाथ

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शुभारम्भ किया। पीएसी मैदान आगरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी और स्थानीय सांसद और विधायकों   के साथ आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन आगरावासियों के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री द्वारा इस मेट्रो कारपोरेशन के कार्य का शुभारम्भ करने के साथ एक नये युग की ओर आगरा और आगरा से जुड़े हुए लोग जुड़ जायेंगे।

श्री योगी ने कहा कि आगरा शहर में वर्तमान में 26 लाख की आबादी यहां निवास करती है तथा प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी इस आगरा शहर में आकर पर्यटन की सुविधाओं का लाभ लेते हैं, लेकिन आज के समय के अनुरूप आगरा शहर में पर्यावरण के अनुकूल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा के अभाव होने के कारण अक्सर पर्यटक की सुविधाओं को विकसित करने और उसे प्रोत्साहित करने में दिक्कतें आ रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इस पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इन सबके बाद भी देश के अन्दर बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिये मेट्रो जैसी सुविधाओं के विकास के लिये प्रधानमंत्री ने पिछले छह वर्षों के दौरान देश के अन्दर जो प्रयास प्रारम्भ किये है, आज उसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में भी तेजी के साथ मेट्रो जैसी सुविधाओं का व्यापक प्रसार हुआ है।

उत्तर प्रदेश के अन्दर गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सफलतापूर्वक मेट्रो के संचालन के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर शहर में भी मेट्रो कार्य का शुभारम्भ हुआ था, युद्ध स्तर पर मेट्रो का काम चल रहा है। आज हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि आगरा शहर में भी मेट्रो कार्य का शुभारम्भ प्रधानमंत्री कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आगरावासियों एवं प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए गौरव की बात है, जहां एक तरफ कोरोना कॉल खण्ड में देश के अन्दर गरीब के लिए, नौजवान के लिए एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य हुआ, वहीं साथ ही साथ आत्मनिर्भर भारत को तेजी के साथ आगे बढ़ाने, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिये जो प्रयास प्रारम्भ हुए हैं, वह अभूतपूर्व हैं। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए बहुत ही खुशखबरी है कि संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन का इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन अवार्ड-2020, इन्वेस्ट इंडिया को दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री जी को प्रदेश वासियों की ओर से बधाई दिया।

उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया के शीर्ष निवेश स्थलों के रूप में से एक में प्रसारित करने में प्रधानमंत्री जी के दृष्टि और मार्गदर्शन के लिए हम सब उनके कृतज्ञ हैं। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत में व्यापार के लिये अनुकूल वातावरण की स्थापना के लिये वैश्विक मान्यता को भी एक उच्च मानदण्ड प्रदान करता है। इन्वेस्ट इण्डिया प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन एजेंसी के तौर पर गठित इन्वेस्ट यू0पी0 के लिये एक मूल्यवान भागीदार रही है। उन्होंने देश में ईजी डुईंग बिजनेस के लिये किये गये असाधारण प्रयासों के लिये प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उ0प्र0 में अधिकाधिक निवेश आने के लिये इन्वेस्ट यू0पी0, इन्वेस्ट इण्डिया के साथ मिलकर कार्य करने के लिये सदैव तत्पर रहेगी।

कार्यक्रम को केन्द्रीय राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी कार्य हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, डॉ. जी0एस0 धर्मेश, सांसद एसपी सिंह बघेल, महापौर श्री नवीन जैन, विधायक श्री योगेन्द्र उपाध्याय और पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी सम्बोधित किया।