dr bhanu pratap singh journalist agra

हिंदी पत्रकारिता दिवसः तमाम संकटों के बाद भी पत्रकार समाजसेवा का दायित्व निभाते रहेंगे

REGIONAL

पत्रकार परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा यूथ हॉस्टल आगरा में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने रखे विचार

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. समाज सुधार में पत्रकारों की महती भूमिका है। इसमें भी लघु समाचार पत्र महत्वपूर्ण हैं। खेद है कि कथित बड़े अखबार, छोटे अखबारों के पत्रकारों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। छोटे अखबारों ने बड़े घोटाले खोले हैं। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हर हाल में पत्रकार अपना समाजसेवा का दायित्व भी निभाते रहेंगे। ये बातें हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा यूथ हॉस्टल आगरा में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहीं।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बचन सिंह सिकरवार ने पत्रकारिता के लम्बे इतिहास पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला। उन्होंने 32 साल से अमर उजाला से चल रहे विवाद के बारे में भी जानकारी दी। ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। ताज प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि तमाम संकटों के बाद भी पत्रकार अपना समाजसेवा का दायित्व निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा-

हम आइना हैं दिखाएंगे दाग चेहरों के

जिसे खराब लगे सामने से हट जाए।

वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्त ने कहा कि लावारिस अस्थियों का विसर्जन उनकी खबरों के बाद शुरू हुआ है। यह समाजसेवा का उदाहरण है। उन्होंने पत्रकार परिषद को परिवार की संज्ञा दी। ताज प्रेस क्लब के महासचिव केपी सिंह ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पत्रकार साथी अधिकारियों के समक्ष एक दूसरे की बुराई करते हैं।

हिंदी पत्रकारिता के समक्ष ए.आई., चैट जीपीटी और मशीन लर्निंग की चुनौती, Google हमारा दुश्मन नम्बर एकः अजय उपाध्याय

प्रदेश अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने सबको धन्यवाद दिया। साथ ही पत्रकार परिषद की स्थापना में सहयोग देने वाले दिवंगत पत्रकारों को याद किया। उन्होंने अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की सराहना की।

कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र पाठक ने संचालन करते हुए कहा कि आजीविका चलाने के लिए अगर पत्रकार दूसरा काम भी करता है तो इसमें बुराई क्या है? उन्होंने संचालन में समय सीमा का ख्याल रखा।

मुदित विजय अग्रवाल, डॉ. एस पी सिंह, ए के गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, उपाध्यक्ष अशोक राठी आदि ने भी विचार प्रकट किए। अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

हिंदी पत्रकारिता दिवसः ताज प्रेस क्लब, पत्रकार परिषद और डॉ. भानु प्रताप सिंह, रोचक कथानक

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, कवलजीत सिंह बग्गा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पराग सिंघल, विकास मोहन बसंल, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र पाठक, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, अशोक कुमार चंदन सचिव, उषा रानी लोढ़ा, संगठन सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, गिर्राज शर्मा सचिव, मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा, कार्यकरणी सदस्य मयंक अग्रवाल, सचिव, डेविड कार्नियल, हेमंत खण्डेलवाल, संजय खण्डेलवाल, रमाकांत, अनिल राणा, संजीव अरोड़ा, विकास मित्तल, मदन गोपाल, प्रदीप कुशवाह, जिलानी कुरैशी, मुकेश गुप्ता, मुकुल शोबानानी एडवोकेट, रमेश चंद शर्मा एडवोकेट, कैलाश साधवांनी, ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव, वी आर सत्यार्थी, आनंद शर्मा, मुकेश गुप्ता, एस0के0 मिश्रा, विजेंद्र कुमार, विनय बंसल, इमरान खान, अरविंद कुमार, राम कुमार गोयल, अशोक पांडेय, सुरेंद्र सिंह लोढ़ा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh