dr devi singh narwar

मत भूलिए हजारों बलिदानों से मिली है आजादीः डॉ. नरवार

Education/job REGIONAL

श्री रत्नमुनि जैन गर्ल्स इं. कॉ. में मनाया ‘आजादी का अमृत महोत्सव

Agra, Uttar Pradesh, India.  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने कहा है कि आजादी हजारों युवकों की बलिदानों के बाद मिली है, इसे मत भूलिए। आजादी को अक्षुण्ण रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के बलिदानियों को सदैव याद रखना है।

 

डॉ. नरवार आज श्री रत्नमुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहामंडी में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने नारा दिया था- ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’। यह सुनकर हजारों नौजवान घरों से निकल पड़े। आजाद हिन्द फौज में भर्ती हो गए और सशस्त्र युद्ध किया। डॉ. नरवार ने विद्यालय की अध्यापिकाओं और छात्राओं को चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, सुखदेव, अशफाक उल्ला खां, रानी लक्ष्मीबाई के प्रेरणादायी प्रसंद भी सुनाए।

dr devi singh narwar agra

उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने भारत में राम राज्य की कल्पना की थी। इसी रामराज्य का वर्णन करते हुए तुलसीदास ने रामचरितमानस में कहा है- दैहिक दैविक भौतिक तापा, रामराज काउहि नहीं ब्यापा। हमें इसी तरह का भारत बनाना है जहां सब सुखी हों, कोई दुखी न हो।

 

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पायल जैन ने की। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन, प्रबंधक रवि जैन, प्रवक्ता डॉ. रागिनी शर्मा, छाया तिवारी, शोभा तिवारी, बृजेश चौहान, मधु गौतम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh