Himachal Election 2022: हिमाचल भाजपा ने जारी की 62 प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट, 8 विधायकों के टिकट कटे – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

Himachal Election 2022: भाजपा ने जारी की 62 प्रत्‍याशियों की पहली सूची, 8 विधायकों के टिकट कटे

NATIONAL

 

शिमला। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 62 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्‍य कई नेताओं के नाम इसमें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है। भाजपा हाईकमान ने दो मंत्रियों के हलके बदल दिए हैं व आठ से ज्‍यादा विधायकों के टिकट कट गए हैं। सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का नाम सूची से गायब है। हालांकि उनके बेटे को धर्मपुर हलके से टिकट दी गई है।

पार्टी ने जयराम सरकार में दो शक्तिशाली जाने वाले माने जाने वाले मंत्रियों के हलके भी बदल दिए हैं। भाजपा ने शिमला जिले के वरिष्ठ नेता राजधानी से लंबे समय से चुनावी पारी खेलते आ रहे हैं सुरेश भारद्वाज को कुसुम्‍पटी से प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह से पार्टी के कांगड़ा से नेता और दबंग मंत्री राकेश पठानिया का हलका भी बदल दिया है उन्हें इस बार नूरपुर की बजाय फतेहपुर से चुनावी समर में उतारा है।

कांगड़ा जिला की तस्‍वीर

शाहपुर से सरवीण चौधरी, धर्मशाला से राकेश चौधरी, नूरपुर से रणवीर निक्का, जवाली से संजय गुलेरिया, फतेहपुर से राकेश पठानिया, कांगड़ा से पवन काजल और पालमपुर से त्रिलोक कपूर, बैजनाथ से मुल्‍ख राज प्रेमी प्रत्याशी होंगे।

भरमौर में डाक्‍टर जनक राज

भरमौर के विधायक का टिकट कट गया है। उनकी जगह डाक्‍टर जनक राज को प्रत्‍याशी बनाया गया है। पार्टी की ओर से सबसे बड़ा बदलाव भरमौर से डॉक्टर जनक को चुनावी समर में उतार कर किया है। हालांकि भाजपा की टिकट के लिए तीन और नेता जदोजदह में लगे थे। लेकिन उनके हाथ खाली रहे हैं। डाक्‍टर जनक राज आइजीएमसी शिमला के चिकित्‍सा अधीक्षक पद पर सेवारत थे व उन्‍होंने दो माह पहले वीआरएस ले ली थी।

मंत्री राकेश पठानिया का हलका बदला, नूरपुर से निक्‍का

जयराम ठाकुर मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। चंबा के विधायक पवन नैयर का टिकट भी कट गया है, इंदिरा कपूर को प्रत्‍याशी बनाया है। नूरपुर से विधायक एवं मंत्री राकेश पठानिया का हलका बदल दिया गया है, राकेश पठानिया का नया विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर होगा।  नूरपुर से रणवीर सिंह निक्‍का को प्रत्‍याशी बनाया गया है।

जयराम ठाकुर का नाम पहले नंबर पर

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम लिस्‍ट में सबसे पहले नंबर पर है। चुराह से हंसराज का टिकट भी फाइनल कर दिया गया है। इंदौरा से रीता धीमान पर पार्टी ने फ‍िर से भरोसा जताया है। धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया का टिकट कट गया है, राकेश चौधरी को प्रत्‍याशी बनाया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh