कश्मीर और हिमाचल में जमकर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में तेज बारिश, श्रीनगर से जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल

NATIONAL

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में रविवार को जमकर बर्फबारी हुई। श्रीनगर से जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई। 7 ट्रेनें भी रद्द हैं। रामबन में लैंडस्लाइड की वजह से श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद कर दिया गया है।

हिमाचल के मनाली, किन्नौर, धर्मपुर, कुफरी और केलांग में बर्फबारी की वजह से 500 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में बिजली-पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं दिल्ली-NCR में रविवार सुबह तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा आज राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 5 फरवरी को भी बारिश हो सकती है। दक्षिणी राज्यों में आज मौसम साफ रहेगा।

मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज और कल (5 फरवरी) ओले गिरने का अलर्ट है। असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 6 फरवरी तक बारिश की संभावना है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय पर बर्फबारी की तीव्रता बढ़ेगी। 6 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, और उत्तराखंड में बर्फबारी में कमी आएगी।

अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और केरल के हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

इसके अलावा देश के उत्तरी राज्यों और मध्य के राज्यों में कोहरे का असर बरकरार रहेगा। इससे विजिबिलिटी भी प्रभावित हो सकती है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh