प्यार करने वाले जानते हैं वेलेंटाइन डे उनके लिए क्या है। वैसे प्यार के लिए हालांकि जरूरी नहीं कि कोई दिन हो। लेकिन भारत में कई तरह-तरह के विचार जिंदा हैं और आदर सम्मान भी किया जाता रहा है। मामला है यूपी के आगरा का। यहां तो भइया, Valentine day के साथ वो गया जो आज तक किसी दिन के साथ नहीं हुआ। पहले उसका पुतला बनाया और फिर दे दी सड़क के बीचों-बीच valentine day को फांसी।
लगाए जयश्री राम के नारे
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुतला है, जिसको फांसी लगा दिया गया है और पुतले के ऊपर Valentine लिखा है। नीचे खड़े लोग लाल बत्ती के पास जयश्री राम के नारे भी लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, एक शख्स तो यह भी बता रहा है कि ‘कल रात हमने वेलेंटाइन को पकड़ा था। रात को भाग रहा था। रात में इसको बंद किया। मारपीट करी तो इसने बताया कि मैं हिंदुस्तान का नहीं हूं, विदेशी हूं। इसका नाम वेलेंटाइन है कोई त्यौहार नहीं है। इसे अब फांसी देंगे।’
ज्ञात रहे कि हिंदूवादी संगठनों ने वेलेंटाइन डे का विरोध करने की धमकी दी है। बजरंग दल ने पार्कों में मिलने वाले जोड़ों की शादी करवाने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि लड़का-लड़की के माता-पिता को बुलाया जाएगा और उकी शादी करवाई जाएगी। वहीं अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पुतला दहन के बाद पार्कों में छापेमारी कर मिलने वाले जोड़ों के मुंह पर कालिख पोत गधे पर बैठाने की धमकी दी है। इसी को देखते हुए पार्कों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है
- Birsa Munda Trophy T20 Cricket Championship 2025 - March 6, 2025
- National Dentist Day: Expert’s Advice to Keep Your Smile Bright and Healthy - March 6, 2025
- बांके बिहारी मंदिर की वीआईपी लाइन में हुई रिंग सेरेमनी, वीडियो हुआ वायरल - March 6, 2025