Prof Navin Sheth

Gujarat technological University Ahmedabad के कुलपति डॉ. नवीन सेठ के बारे में अनसुनी बातें

BUSINESS INTERNATIONAL NATIONAL PRESS RELEASE

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Ahmedabad, Gujarat, India. प्रो. (डॉ.) नवीन शेठ (dr Naveen Sheth)को गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय अहमदाबाद (Gujarat technological University, Ahmedabad) का कुलपति यूं ही नहीं बनाया गया है। वे जाने-माने शिक्षाविद हैं। भारत सरकार और राज्य सरकार की समितियों में हैं। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। हर्बल मेडिसन के विशेषज्ञ हैं। कोरोना काल में उन्होंने औषधीय पौधारोपण का अभियान चलाया। गिलोय नामक औषधि का वितरण किया। आम जनता को औषधीय पौधे उपलब्ध कराए। उन्होंने विश्वविद्यालय की दशा में अनुकरणीय सुधार किया है। आइए जानते हैं कि कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) नवीन सेठ के बारे में।

प्रो. (डॉ.) नवीन शेठ 31 दिसंबर, 2016 से गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और प्रशासक प्रो. शेठ ने 1979 में अपने अकादमिक करियर की शुरुआत की थी। वह एक अथक शिक्षाविद और हर्बल वैज्ञानिक।

प्रो. सेठ की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृहनगर में हुई। उन्होंने बी.फार्मा किया। भारत का सबसे पुराना फार्मेसी कॉलेज एल.एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद से एम. फार्म डिग्री प्राप्त की। स्नातक की पढ़ाई के लिए उन्हें नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप से नवाजा गया था। उन्होंने पीएच.डी. की डिग्री सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट से ली है।

भारत के कई विश्वविद्यालयों की विभिन्न समितियों के सदस्य और अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। वह सलाहकार और बाद में जीपीएससी के सदस्य रहे।

प्रो. सेठ ने भारत और विदेशों में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया है। उनकी शोध रुचियों में पारंपरिक दवाएं, हर्बल दवाएं और मानकीकरण शामिल हैं। शोध (आर एंड डी) में उनकी विपुल भागीदारी को उनके 100+ प्रकाशनों द्वारा मान्यता दी गई है, जिसमें प्रसिद्ध शोध पत्रिकाओं में 65 तकनीकी शोधपत्र, राष्ट्रीय सम्मेलन में 42 शोधपत्र, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 21 शोधपत्र शामिल हैं। उनके मार्गदर्शन में अब तक 28 शोधार्थियों ने अपना डॉक्टरेट शोध सफलतापूर्वक पूरा किया है। वर्तमान में 4 शोध छात्र उनकी देखरेख में पीएचडी कर रहे हैं।

प्रो. शेठ को कर्नाटक के बेलगाम में आईएसपी के 20वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केएलई विश्वविद्यालय, कर्नाटक में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, नई दिल्ली में विश्व शिक्षा सम्मेलन 2017 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ओरिएंटल द्वारा “स्वामी विवेकानंद उत्कृष्टता पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। 9 मार्च, 2019 को विरासत, 9 अप्रैल, 2019 को द टेक्सटाइल एसोसिएशन (इंडिया) अहमदाबाद यूनिट द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया। 22 जनवरी को अहमदाबाद में 26 वें आईएससीबी (इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मानद आईएससीबी फेलो पुरस्कार प्राप्त किया। 2020 और 24 फरवरी, 2020 को इंटीग्रेटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री (ICCI), नई दिल्ली द्वारा वाइस चांसलर ऑफ द ईयर 2020 द्वारा सम्मानित किया गया। 13 दिसंबर, 2020 को इंडियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ट्रेडिशनल एशियन मेडिसिन (IASTAM – इंडिया) द्वारा आयोजित वर्ष 2020 के लिए आयुर्वेदिक / हर्बल फार्मास्युटिक्स के विकास में योगदान के लिए पारिख अवार्ड मिला। उन्होंने पोलैंड, जर्मनी, अमेरिका, चीन, स्विट्जरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया, केन्या, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल और भूटान आदि देशों का दौरा किया है।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh


Dr. Bhanu Pratap Singh