पुलिस अधीक्षक को ईमानदार बताया, निलंबित किया गया
Raebareli (Uttar Pradesh, India) । खीरों थाना क्षेत्र के प्रभारी मणिशंकर तिवारी ने अपने अधीनस्थों को बताया है कि किस तरह से पैसे कमाए जाते हैं। गालीगलौज के साथ समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के नाम लिए हैं। एक ब्लॉक प्रमुख का नाम बार-बार लिया जा रहा है। वे कहते हैं कि आप अपराध करो, मैं मैनेज करूंगा। अपराध से उनका आशय रिश्वतखोरी है। ऑडियो में एसएसपी को ईमानदार बताया गया है। साथ ही गनर और ड्राइवर को बेईमान। एसएसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया है। जांच की जा रही है।
सपा नेताओं के नाम
मणिशंकर तिवारी ने अपने अधीनस्थों को बताया है कि किस तरह से पैसे कमाया जाता है। वे बता रहे हैं- अगर मैं अपराध करूंगा तो मैनेज कौन करेगा। आप अपराध करो, मैं मैनेजमेंट करूंगा। यह भी बता रहे हैं कि एसएसआई कोतवाली के रूप में उम्मीद से अधिक पैसा कमाया है। मुझे ऐसे बीट दी गई जहां हरामी अधिक थे। जहां हरामी अधिक होते हैं, वहां पैसा भी खूब होता है। ब्लॉक प्रमुख के कारण मुझे कोई हटा नहीं पाया है। समाजवादी पार्टी की सरकार के कई नेताओं और एक मंत्री का नाम भी ले रहे हैं। कह रहे हैं कि नोटिस दे तो एक-एक लाख रुपये कहीं नहीं गए हैं। सुनने वाले भी बीच-बीच में राय दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
थानेदार की इस बात को किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यूपी पुलिस की भारी किरकिरी हुई। इसके बाद रायबरेली पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने मणिशंकर तिवारी को निलंबित कर दिया। उन्होंने जांच की बात भी कही है।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024