LIC के IPO में रीटेल खरीदारों का हिस्सा पूरी तरह से सब्सक्राइब

LIC के IPO में रीटेल खरीदारों का हिस्सा पूरी तरह से सब्सक्राइब

BUSINESS


लाइफ़ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन LIC के IPO में रीटेल खरीदारों का हिस्सा शुक्रवार को पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया.
देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ के लिए बिडिंग के तीसरे दिन ही बाज़ार खुलने के साथ ही पहले घंटे में रीटेल खरीदारों का कोटा पूरी तरह से भर गया.
इस कोटे में 6.9 करोड़ शेयर रखे गए हैं जबकि शुक्रवार को सुबह 11:36 बजे तक 7.2 करोड़ शेयरों के लिए बिडिंग मिली.
हालांकि क्वॉलिफ़ाइड इंस्टीट्यूश्नल बॉयर (क्यूआईबी) और नॉन इंस्टीट्यूश्नल इन्वेस्टर (एनआईआई) कोटा को लेकर निवेशकों का ठंडा रुख देखने को मिला है.
एनआईआई कोटा अभी तक 50 फ़ीसदी भरा गया है जबकि क्यूआईबी कोटा 40 फ़ीसदी ही भर पाया है.
पॉलिसी होल्डर कोटा तीन गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है जबकि एलआईसी स्टाफ़ के लिए निर्धारित कोटा 2.5 गुना भरा जा चुका है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh