GST विभाग आगरा ने पॉश कॉलोनी जयपुर हाउस की रेड़ मारी, DM और कमिश्नर का आदेश भी नहीं मानता, अनिल वर्मा एडवोकेट ने दी चेतावनी

REGIONAL

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. जीएसटी विभाग ने जयपुर हाउस कॉलोनी की रेड़ मार रखी है। जीएसटी विभाग की मनमानी यह है कि कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी और जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी का आदेश भी नहीं मान रहा है।
क्या है मामला
जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और जाने-माने कर विशेषज्ञ अनिल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि जीएसटी विभाग जो ट्रक पकड़ता है उन्हें जयपुर हाउस में खड़ा कर दिया जाता है। लंबे समय तक यह ट्रक खड़े रहते हैं। परिणाम यह है कि जयपुर हाउस की न केवल खूबसूरती प्रभावित हो रही है बल्कि यातायात में भी बाधा पैदा हो रही है।
हर समय दुर्घटना की आशंका
श्री वर्मा नेबताया कि जीएसटी विभाग द्वारा लगातार ट्रकों के खड़े होने पर जयपुर हाउस कॉलोनी निवासियों ने शिकायत जिला अधिकारी एवं आयुक्त के समक्ष उठाई थी। मंडलायुक्त एवम जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि जयपुर हाउस की सड़कों पर वाहन खड़े न कर कंपाउंड में ही खड़े किए जाएं। अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर ट्रकों को सड़कों पर खड़ा करना शुरू कर दिया है। सड़क पर खड़े इन ट्रकों के कारण एक्सीडेंट और अवांछनीय तत्वों के इकट्ठे होने की संभावना रहती है।

FIR दर्ज कराएंगे
श्री वर्मा ने मांग की है कि आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन किया जाए,अन्यथा GST विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh