जेईई मेन सहित देश में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। अब ये छात्र फ्री में आईआईटी और आईआईएससी के प्रोफेसर्स से फ्री में कोचिंग ले सकेंगे। इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय सोमवार को एक प्लेटफॉर्म को लॉन्च करेगा। जहां आईआईटी और आईआईएससी के प्रोफेसर्स के रिकॉर्डेड वीडियो अपलोड किए जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से साथी (SATHEE) नामक एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जिसकी लॉन्चिंग सोमवार यानि कि 6 मार्च को की जाएगी।
इस पोर्टल पर आईआईटी और आईआईएससी के प्रोफेसर्स जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लेक्चर अपलोड करेंगे। इस पोर्टल को आईआईटी कानपुर की मदद से तैयार किया गया है।
यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म को इसलिए तैयार किया गया है, ताकि जो छात्र बिपरीत परिस्थितियों या फिर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं वे आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उन्होंने कहा कि अक्सर कोचिंग महंगी होने का कारण आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे तैयारी नहीं कर पाते है। जिसके चलते वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं।
ऐसे छात्र भी उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकें और प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक करें, इसलिए साथी पोर्टल की शुरुआत की जा रही है। पोर्टल पर अपलोड वीडियो को देखकर और सुनकर बच्चे आसानी से तैयारी कर सकेंगे।
इससे पहले यूजीसी अध्यक्ष ने यूजी सीयूईटी एग्जाम फॉर्म फॉर्म भरने के लिए हेल्प सेंटर्स के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि यूजीसी की तरफ से हेल्प सेंटर्स की स्थापना की जाएगी। जहां जाकर छात्र फ्री में फॉर्म भर सकेंगे और किसी भी कन्फ्यूजन को दूर कर सकेंगे। उन्होंने कहा था कि इन सेंटर्स की जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर दी जाएगी।
आपको बता दें कि अब देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए सीयूईटी की परीक्षा आयोजित की जाती है। इसी स्कोरकार्ड के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। पिछले वर्ष कुछ यूनिवर्सिटीज इसमें नहीं शामिल हुई थीं, लेकिन इस बार लगभग सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023