dr kavita raizada

Taj International Film Festival ग्रीन सिग्नल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, डॉ. कविता रायजादा ने लिखी की कहानी

ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. इस बार ताज नगरी में प्रत्येक वर्ष की तरह 6 नवंबर से 8 नवंबर 2020 तक चलने वाले ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित किया गया। इसका आगाज आगरा में शूट हुई फिल्म ग्रीन सिग्नल से हुआ। समारोह में “ग्रीन सिग्नल” फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के पुरस्कार से नवाजा गया।

सर्वश्रेष्ठ स्टोरी का अवॉर्ड

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के पुरस्कार के साथ ही ग्रीन सिग्नल फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ स्टोरी का अवॉर्ड मिला आगरा की विख्यात साहित्यकार डॉक्टर कविता रायजादा को दिया गया। उक्त पुरस्कार आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के ने प्रदान किया।

इन्होंने बनाई है फिल्म

अनीशा फिल्म्स इंटरनेशनल, मुंबई एवं आर0आर0 दीक्षित एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फीचर फिल्म ग्रीन सिग्नल  प्रसारण भी किया गया। फिल्म के  निर्देशक है शरद सिंह ठाकुर, डी ओ पी नारायण दीक्षित, प्रोड्यूसर मनोज मिश्रा।

ये हैं मुख्य कलाकार

दो पुरस्कारों से सम्मानित “ग्रीन सिग्नल” फ़िल्म में मुख्य कलाकार है ओंकार मानिकपुरी नत्था। मुख्य अभिनय में बाल कलाकार प्रील्यूड पब्लिक स्कूल आगरा की छात्रा जिया छाबड़ा, अंशू वार्ष्णेय, गौरी शंकर, रूपाली पवार, उमा शंकर, जुबली रायजादा, रोहित चौहान, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. सुशील गुप्ता,  रमेश श्रीवास्तव एवं अन्य स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है।