champat rai

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने शमसाबाद में किया A3R मशरूम फार्म हाउस का शुभारंभ, राम मंदिर के बारे में कही ये बात

BUSINESS

आर्य परिवार ने राम मंदिर के लिए 100101 रुपये का चेक भेंट किया

जय श्रीराम की गूंज के मध्य हुआ हर काम, आगरा की हस्तियां पहुंचीं

चंपत राय का जोरदार अभिनंदन, फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही

लघु सभा में भीषण उमस के बाद भी जमे रहे शमसाबाद के लोग

Dr Bhanu Pratap Singh

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने धमैना रोड, शमसाबाद स्थित A3R मशरूम फार्म हाउस का उद्घाटन किया। एक पौधा रोपा। एक लघु सभा में राम मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी दी। आयोजकों ने उन्हें 100101 रुपये का चेक भेंट किया।

श्री चंपत राय ने A3R मशरूम फार्म हाउस का उद्घाटन स्वास्तिक चिह्न बनाकर किया। आशा की यहां गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। यहां के मशरूम आगरा से लेकर लखनऊ, दिल्ली, गोरखपुर, नेपाल तक जा रहे हैं।

champat rai in agra
शमसाबाद में सभा को संबोधित करते चम्पत राय।

इसके बाद हुई लघु सभा में श्री चंपत राय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सरसंघचालक बाला साहब देवरस ने प्रारंभ में कहा था कि राम मंदिर के लिए 20-30 वर्ष लड़ना होगा। साथ ही अदालत में भी जाना होगा। उनकी बात सत्य सिद्ध हुई। जनवरी में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय मिलते ही तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो समय प्रधानमंत्री देंगे, वही शुभ मुहूर्त है। मुहूर्त का क्या है, भगवान श्रीराम के राजतिलक का शुभ मुहूर्त निकाला गया था लेकिन उन्हें वनवास हो गया।

श्री चंपत राय का जोरदार अभिनंदन किया गया। रश्मि गुप्ता ने उन्हें तुलसी का बिरवा भेंट किया। उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। भीषण उमस के बाद भी लोग श्री चंपत राय को सुनने के लिए कुर्सियों पर जमे रहे। शमसाबाद के लोगों ने राकेश आर्य का अभार प्रकट किया कि इनती हस्ती को बुलाया।

udaybhan singh
पूर्व मंत्री चौधरी उदयभा सिंह के साथ राकेश आर्य।

वरिष्ठ पत्रकार राकेश आर्य, संजय गुप्ता, जयेश गुप्ता, आशीष आर्य, ऋषभ गुप्ता, आयुष गुप्ता, रश्मि गुप्ता ने राम मंदिर के लिए श्री चंपत राय को एक लाख  एक सौ एक रुपये का चेक भेंट किया। एक दशक पूर्व स्व. श्री ईश्वर शरण आर्य (पूर्व सभापति मंडी समिति, शमसबाद) ने परिजनों के बीच कहा था कि राम मंदिर के लिए एक लाख रुपये देंगे। उनकी बात को राकेश आर्य ने पूरा किया। श्री ईश्वर शरण आर्य संघ के कार्यकर्ता थे। उनका श्री चंपत राय से निकट का संपर्क था।

मंच पर विधायक चौधरी बाबूलाल, पूर्व मंत्री चौ. उदयभान सिंह, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, संस्कार भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बांके लाल गौड़, विश्व हिन्दू परिषद बृज प्रांत के संगठन मंत्री शशि, निकी गुप्ता, राकेश आर्य विराजमान रहे। वरिष्ठ पत्रकार एसपी सिंह, भाजपा नेता अशोक लवानिया, हीरा सिंह, मनीष थापक, श्यामवीर सिंह, अशोक, भंडारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

शमसाबाद में सभा
सभा में उपस्थित श्रोतागण

 

संसार के हर क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर हों तब आजादी का अमृत महोत्सव होगा सार्थक: चम्पत राय

 

Dr. Bhanu Pratap Singh