General knowledge

GK for Government jobs भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला आनंद में स्थापित, जानिए गुजरात के बारे में

NATIONAL

New Delhi, Capital of India  सरकारी नौकरी (Government jobs) पाने के लिए जरूरी है आपकी General knowledge का अच्छा होना। www.livestorytime.com इसी श्रृंखला में काम कर रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं गुजरात के बारे में। गुजरात (Gujarat) के आणंद (आनंद) जिले में भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला (India’s first honey testing laboratory) स्थापित की गई है, इस कारण चर्चा में है। यह वही गुजरात है जहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रहे हैं और इस समय वे भारत के प्रधानमंत्री हैं। इस समय यह करंट अफेयर्स (Current affairs) है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं ( Competitive exams) में इस तरह सवाल अकसर पूछे जाते हैं। इन्हें याद कीजिए और चयनित होकर सरकारी नौकरी (Sarkari naukari) पाइए।

♦️ भारत का बोस्टन + मैनचेस्टर- अहमदाबाद

♦️ भारत का हीरा शहर – सूरत

♦️ भारत का कपड़ा शहर- सूरत

♦️ भारत और पुर्तगाल ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री धरोहर संग्रहालय की स्थापना करने का निर्णय लिया ।

♦️ हाल ही में गुजरात के मोटेरा स्टेडियम (सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद ) में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

♦️ दनिया की पहली उड़ने वाली कार PAL – V Liberty ( पर्सनल एयर लैंड व्हीकल ) गुजरात में बनाई जाएगी ।

♦️ गुजरात के एक किसान श्री वल्लभ भाई वस्तम भाई मरवनिया ने बायोफोर्टीफाइड गाजर विकसित की है इस गाजर को स्थानीय रूप से मधुबन गाजर कहा जाता है ।

♦️ गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन sanitizing टनल स्थापति करने वाला पहला भारतीय रेलवे स्टेशन बन गया है ।

♦️ गुजरात सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सुजलाम सुफलाम जलसंचयन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की है ।

 ♦️ हाल ही में जारी खाद्य सुरक्षा सूचकांक में गुजरात शीर्ष पर रहा है ।

♦️ हाल ही में एट वन क्लिक पहल की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की ।

💥 गुजरात :: 1 मई 1960

♦️ राजधानी — गांधीनगर

♦️ मुख्यमंत्री — विजय रूपानी

♦️ राज्यपाल — आचार्य देव व्रत

♦️ राजकीय पशु — एशियाई शेर

♦️ राजकीय वृक्ष — आम

♦️ राजकीय फूल — गलमोटा

♦️ राजकीय पक्षी — हंसावर

💥 पड़ोसी राज्य

♦️ राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दमन एवं दीव, दादर एवं नागर हवेली

💥 प्रमुख नदियां

♦️ साबरमती, नर्मदा, ताप्ती, माही, सरस्वती

💥 लोक नृत्य

♦️ गरबा, डांडिया, भवई, रासलीला, लास्या पणिहारी

💥 राष्ट्रीय उद्यान

♦️ मरीन राष्ट्रीय उद्यान

♦️ वसदा राष्ट्रीय उद्यान

♦️ कृष्ण मृग राष्ट्रीय उद्यान

♦️ वलावदार राष्ट्रीय उद्यान

♦️ गिर वन्यजीव अभयारण्य

♦️ नल सरोवर पक्षी अभ्यारण्य

♦️ कच्छ रेगिस्तान वन्यजीव अभयारण्य

💥 बांध

♦️ उकाई बांध — ताप्ती नदी

♦️ धरोई बांध — साबरमती नदी

♦️ दतीवाडा बांध — बनास नदी

♦️ सरदार सरोवर बांध — नर्मदा नदी

💥 हवाई अड्डा

♦️ सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद

💥 स्टेडियम

♦️ आइपीसीएल खेल परिसर

♦️ सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम

♦️ माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम

💥 प्रमुख पर्यटक स्थल

♦️ अक्षरधाम मंदिर, गिरनार मंदिर, अंबाजी मंदिर, पलीताना मंदिर , सोमनाथ मंदिर