पाकिस्तान में गुरुवार को आम चुनाव हो रहे हैं और इस बीच पूरे देश में मोबाइल सेवा निलंबित कर दी गई है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा है, “देश में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं के कारण कई जानें गई हैं.
कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और संभावित ख़तरों से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं. इसलिए देशभर में मोबाइल सेवा को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला लिया गया है.”
देश की नेशनल असेंबली में 336 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. सरकार बनाने के लिए 169 सीटों की ज़रूरत है. दो साल पहले देश में अविश्वास प्रस्ताव लाकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार गिराई गई थी और अब वो भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं. उन्हें 14 साल की सज़ा सुनायी गयी है.
तीन बार देश के पीएम रहे नवाज़ शरीफ़ इस बार चुनावी मैदान में हैं. कई विश्लेषकों का कहना है कि ये पाकिस्तान का अब तक का सबसे कम विश्वसनीय चुनाव है.
पाकिस्तान आर्थिक संकट, 2022 में आई भीषण बाढ़, मंहगाई और आतंकी घटनाओं से जूझ रहा है. देश में हिंसा और चरमंथ की घटनाएं बढ़ रही हैं.
बुधवार को आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले बलूचिस्तान प्रांत में प्रत्याशियों के दफ़्तरों के बाहर दो बम धमाके हुए. इनमें कम से कम 28 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
-एजेंसी
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025