पाकिस्तान में गुरुवार को आम चुनाव हो रहे हैं और इस बीच पूरे देश में मोबाइल सेवा निलंबित कर दी गई है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा है, “देश में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं के कारण कई जानें गई हैं.
कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और संभावित ख़तरों से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं. इसलिए देशभर में मोबाइल सेवा को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला लिया गया है.”
देश की नेशनल असेंबली में 336 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. सरकार बनाने के लिए 169 सीटों की ज़रूरत है. दो साल पहले देश में अविश्वास प्रस्ताव लाकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार गिराई गई थी और अब वो भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं. उन्हें 14 साल की सज़ा सुनायी गयी है.
तीन बार देश के पीएम रहे नवाज़ शरीफ़ इस बार चुनावी मैदान में हैं. कई विश्लेषकों का कहना है कि ये पाकिस्तान का अब तक का सबसे कम विश्वसनीय चुनाव है.
पाकिस्तान आर्थिक संकट, 2022 में आई भीषण बाढ़, मंहगाई और आतंकी घटनाओं से जूझ रहा है. देश में हिंसा और चरमंथ की घटनाएं बढ़ रही हैं.
बुधवार को आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले बलूचिस्तान प्रांत में प्रत्याशियों के दफ़्तरों के बाहर दो बम धमाके हुए. इनमें कम से कम 28 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025