Agra, Uttar Pradesh, India. जीडी गोयंका टॉडलर हाउस का वार्षिकोत्सव जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल आगरा की मुख्य शाखा में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बबीता चौहान रही। जीडी गोयंका टॉडलर हाउस की डायरेक्टर श्रीमती शिवांगी जैन ने बुके और मोमेंटो देकर बबीता चौहान का स्वागत किया।

सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्टेज पर थीम रेट्रो टू मेट्रो पर अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति द्वारा बॉलीवुड के सफर को दर्शाया जिसमें सुरैया से लेकर मधुबाला, हेमा मालिनी, सनी देओल अमिताभ बच्चन से होते हुए टाइगर श्रॉफ तक के सफर को बड़े ही सुंदर तरीके से दिखाया। बच्चे नन्हा मुन्ना राही हूँ से लेकर आज के रैम्प पर थिरके। प्री नर्सरी के बच्चो ने ‘आई एम अ डिस्को डांसर’ गाने पर डांस किया। नर्सरी के बच्चों ने ‘सोनी के नखरे सोने लगते’ पर डांस करके वर्ष 2000 के दशक को दर्शाया। इसके बाद केजी बच्चों ने टाइगर श्रॉफ की गाने पर डांस करके आजकल के बॉलीवुड को दर्शाया।

छोटे-छोटे बच्चे स्टेज पर जब डांस की प्रस्तुति दे रहे थे तो ऑडीटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया। सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्टेज पर प्रस्तुति देते हुए देखकर बहुत खुश हुए। इस अवसर पर श्रीमती शिवांगी जैन ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने कहा कि आजकल के बच्चे जन्म से ही काफी स्मार्ट हैं, बस उन्हें सही दिशा की जरूरत है। इसके लिए जी डी गोयनका बहुत अच्छा काम कर रहा है जोकि बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर श्रीमती माया जैन, श्रीमती नमिता अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025