गावस्कर का मजेदार बयान: अगर पाक वर्ल्ड कप जीता तो 2040 में बाबर होंगे पीएम – Up18 News

गावस्कर का मजेदार बयान: अगर पाक वर्ल्ड कप जीता तो 2040 में बाबर होंगे पीएम

SPORTS

 

पाकिस्तान के कई प्रशंसक मौजूदा ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप और साल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में समानता तलाश रहे हैं.

साल 1992 में इमरान ख़ान की अगुवाई में उतरी पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कग़ार पर थी और वहां से ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए चैंपियन बनी.
बाबर आज़म की अगुवाई में खेल रही मौजूदा टीम ने भी लगभग उसी स्थिति से उबरते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई है. अब पाकिस्तान टीम के फैन्स उसके वर्ल्ड कप जीतने का दावा कर रहे हैं. इनमें पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट भी शामिल हैं.

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को इस पर चुटकी लेते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतता है तो 2040 में बाबर आज़म पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे.”

गावस्कर फ़िलहाल वर्ल्ड कप का प्रसारण कर रहे चैनल के लिए कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने ये चुटकी भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल के पहले की. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम 13 नवंबर को होने वाले फ़ाइनल में पाकिस्तान से मुक़ाबला करेगी.

तथ्य है कि 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान रहे इमरान ख़ान साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.

दिलचस्प है कि साल 1992 में जब तमाम एक्सपर्ट पाकिस्तान टीम की टूर्नामेंट से विदाई का एलान कर रहे तब गावस्कर ने इमरान ख़ान की टीम के कप जीतने की भविष्यवाणी की थी. बाद में चैंपियन टीम के सम्मान के दौरान सुनील गावस्कर को भी पाकिस्तान बुलाया गया.

Dr. Bhanu Pratap Singh