आगरा विकास मंच द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता की पहल
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवंबर, 2025 को अहिंसा पार्क, जयपुर हाउस में निशुल्क मधुमेह जांच एवं निदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक चलेगा। इस शिविर में कोई भी व्यक्ति अपनी शुगर की जांच निःशुल्क करवा सकेगा। साथ ही प्रतिभागियों को डायबिटीज से बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे, जिससे वे जीवनशैली में सुधार कर इस बीमारी से दूर रह सकें।
डॉ. बी.के. अग्रवाल के सहयोग से आयोजन
इस शिविर के आयोजन से पूर्व डॉ. बी.के. अग्रवाल की क्लीनिक ‘जगदंबा मेडिकेयर, जयपुर हाउस’ पर पोस्टर विमोचन किया गया। आयोजन का नेतृत्व डॉ. अग्रवाल के सहयोग से किया जा रहा है, जिन्होंने शहर में स्वास्थ्य सेवा के प्रति जनजागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है।
आगरा विकास मंच की सामाजिक पहल
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मंच हर वर्ष इस तरह की सेवा गतिविधियाँ करता है। इस बार के शिविर में डायबिटीज की तीनों प्रकार की जांच की जाएगी — फास्टिंग, पोस्ट प्रैंडियल और रैंडम शुगर टेस्ट। साथ ही लॉटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित प्रतिभागियों को इंसुलिन लगाने की तीन सुइयां निशुल्क प्रदान की जाएंगी।

अनुभवी चिकित्सकों की टीम देगी सेवाएं
शिविर में शहर के अनुभवी चिकित्सक — डॉ. बी.के. अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. अरुण जैन और डॉ. सुनील शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। चिकित्सकों का कहना है कि यदि व्यक्ति अपने खानपान और जीवनशैली में सुधार लाए, तो डायबिटीज को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से नशा, तला-भुना भोजन और तनाव से दूरी बनाने की सलाह दी।
पोस्टर विमोचन में प्रमुख गणमान्य उपस्थित
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सुशील जैन, संदेश जैन, कमलचंद जैन, महेंद्र जैन, राकेश जैन और सीए अरुण अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने आगरा विकास मंच की इस जनसेवा पहल की सराहना की और आगरा के नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं।

संपादकीय: मधुमेह से जंग — जागरूकता ही सबसे बड़ा औषधि
विश्व मधुमेह दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक चेतावनी है — जीवनशैली की अव्यवस्था हमें बीमार बना रही है।
हर गली-मोहल्ले में मधुमेह के मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन अफसोस, लोग लक्षणों को तब तक नजरअंदाज करते रहते हैं जब तक स्थिति गंभीर न हो जाए।
ऐसे में आगरा विकास मंच और शहर के डॉक्टरों का यह प्रयास सराहनीय है, जो लोगों को मुफ्त जांच और सही जानकारी देकर बीमारी से लड़ने का साहस दे रहे हैं।
यह भी सच है कि मधुमेह का इलाज दवा से नहीं, अनुशासन से होता है — अनुशासित दिनचर्या, संतुलित भोजन और सक्रिय जीवनशैली ही असली उपचार हैं।
आज आवश्यकता है कि हम अपने बच्चों को भी इस अनुशासन की शिक्षा दें, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ दवा की नहीं, सेहत की आदी बनें।
— डॉ भानु प्रताप सिंह, संपादक
Live Story Time, Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
- कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान व राष्ट्रद्रोह मामले में रिवीजन याचिका स्वीकार, 29 नवम्बर को पुनः सुनवाई - November 12, 2025
- Agra News: ताजमहल के पास सक्रिय टूरिस्ट ठगी गैंग का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार - November 12, 2025
- Agra News: अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 वाहन जब्त, 79 पर चालान - November 12, 2025