अलीगढ़। जिले के हरदुआगंज क्षेत्र में शनिवार को उस समय जनाक्रोश भड़क उठा जब अलहदादपुर गांव के पास ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने एक मैक्स वाहन को रोक लिया। आशंका थी कि वाहन में गौमांस लदा हुआ है। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें मांस मिला, जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद भीड़ ने चार युवकों को बुरी तरह पीटा और गाड़ी में आग लगा दी।
चार युवकों की पिटाई, गाड़ी को लगाई आग
मैक्स में मांस मिलने पर उसमें सवार चार युवक दिलावर, अकील, कदीम और अरबाज को लोगों ने खींचकर बाहर निकाला और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने न केवल उनके कपड़े फाड़ दिए, बल्कि गाड़ी को पलटकर उसमें आग भी लगा दी। इसके बाद चारों युवकों को दिल्ली हाईवे पर ले जाकर जाम लगा दिया गया।
पुलिस पर भी फूटा गुस्सा, एसपी ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी गुस्सा उतारा। लोगों का आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही क्षेत्र में गौकशी के मामले बढ़ रहे हैं। हालात बिगड़ते देख अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण अमृत जैन मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।
एसपी के आश्वासन पर भीड़ शांत, आरोपित पुलिस को सौंपे
एसपी अमृत जैन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने पर भीड़ ने घायल युवकों को पुलिस को सौंप दिया। पिटाई के कारण चारों युवकों की हालत बेहद खराब थी और उनके शरीर पर गंभीर चोटें थीं।
पुलिस ने वाहन में मिले मांस के सैंपल को परीक्षण के लिए भेजा है। रिपोर्ट से ही यह तय हो पाएगा कि मांस गौवंश का था या नहीं। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही, वीडियो फुटेज के आधार पर हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा रहा है।
साभार सहित
- गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूट का हंगामा, आईटीसी प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप - July 23, 2025
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025