Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat,.
आगरा। आगरा विकास मंच और श्री महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण शिविर में 18 मरीजों का परीक्षण किया गया। इनमें से चार मरीजों का घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण लागत मूल्य पर किया जाएगा।
प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभांशु जैन के निर्देशन में एक बच्चे को कैलिपर्स लगाकर चलाया गया। यह बच्चा पहली बार चला आशा की जा रही है कि इसके स्वास्थ्य में सतत रूप से सुधार होगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी
जयपुर हाउस स्थित निशुल्क दिव्यांग केंद्र (117, जयपुर हाउस) पर आयोजित शिविर में डॉ. विभांशु जैन ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि पोषक आहार का सेवन करें और वजन नियंत्रित रखें, इससे जोड़ रोगों में काफी राहत मिलेगी। डॉ विनय अग्रवाल ने भी मरीज की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए।
फिजियोथैरेपी से बचाव संभव
डॉ. अनिल कुशवाहा ने मरीजों को फिजियोथैरेपी उपचार दिया और बताया कि नियमित फिजियोथैरेपी से हड्डी एवं जोड़ रोगों की रोकथाम और राहत संभव है।
गरीब मरीजों के लिए वरदान
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि यह शिविर उन जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण महंगे इलाज से वंचित रह जाते हैं।
सेवा भाव से जुड़े स्वयंसेवक
शिविर में मंच के महामंत्री सुशील जैन, ध्रुव जैन और अंशु जैन ने सक्रिय रूप से सेवाएं दीं।
- मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सैफई में सपा परिवार ने अर्पित की श्रद्धांजलि, अखिलेश बोले- नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर हमेशा संघर्ष करेंगे - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025