स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बने युवा, आगरा में खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का समापन

स्थानीय समाचार

आगरा। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, पालीवाल पार्क पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समापन अवसर पर ग्राम विसैरी गोरवा ब्लॉक-शमशाबाद, न्याय पंचायत इनायतपुर जिला आगरा के बलवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम प्रभारी तारा सिंह ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया और उद्योग स्थापना में विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ने युवाओं से आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार के माध्यम से दूसरों को भी रोजगार देने का आह्वान किया।

सतीश कुमार, बेकरी अनुभाग से जुड़े विषयों पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बलवीर सिंह द्वारा किया गया।

रिपोर्टर-पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh