आगरा से हैदराबाद के लिए शुरू होगी फ्लाइट, 28 सितंबर से शुरू होगी, सप्ताह में तीन दिन भरेगी उड़ान

BUSINESS

आगरा से अब हैदराबाद के लिए सीधे फ्लाइट शुरू होने वाली है। 28 सितंबर को इंडिगो द्वारा एयरबस 320 का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे आगरा से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। हैदराबाद के बाद अब आगरा से कई शहरों के लिए सेवा शुरू करने की मांग उठ रही है।

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से आगरा से हैदराबाद के बीच 28 सितंबर से फ्लाइट शुरू की जा रही है। आगरा से हैदराबाद के बीच इंडिगो की ओर से एयरबस 320 चलाई जाएगी। इसकी क्षमता 186 यात्रियों की होगी।

खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। हैदराबाद से आगरा के लिए फ्लाइट शाम 4.05 बजे आएगी, 40 मिनट खेरिया एयरपोर्ट पर विमान ठहरेगा, इसके बाद 4.45 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए फ्लाइट रवाना होगी।

आगरा से गोवा, जम्मू, कोलकाता सहित कई अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है। आगरा से बड़ी संख्या में लोग इन शहरों में जाते हैं साथ ही वहां से भी लोग आगरा आते हैं।

Compiled by up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh