आगरा से अब हैदराबाद के लिए सीधे फ्लाइट शुरू होने वाली है। 28 सितंबर को इंडिगो द्वारा एयरबस 320 का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे आगरा से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। हैदराबाद के बाद अब आगरा से कई शहरों के लिए सेवा शुरू करने की मांग उठ रही है।
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से आगरा से हैदराबाद के बीच 28 सितंबर से फ्लाइट शुरू की जा रही है। आगरा से हैदराबाद के बीच इंडिगो की ओर से एयरबस 320 चलाई जाएगी। इसकी क्षमता 186 यात्रियों की होगी।
खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। हैदराबाद से आगरा के लिए फ्लाइट शाम 4.05 बजे आएगी, 40 मिनट खेरिया एयरपोर्ट पर विमान ठहरेगा, इसके बाद 4.45 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए फ्लाइट रवाना होगी।
आगरा से गोवा, जम्मू, कोलकाता सहित कई अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है। आगरा से बड़ी संख्या में लोग इन शहरों में जाते हैं साथ ही वहां से भी लोग आगरा आते हैं।
Compiled by up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025