Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. प्रेस क्लब में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हषोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने देश की वर्तमान परिस्थितियों में नागरिकों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि पत्रकारों को भी अपनी लेखनी से लोगों को जागरूक करना होगा। क्लब में हो रहे निर्माण कार्य की भी सराहना की गई। स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा और महासचिव केपी सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
खाता संचालन और देखरेख
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब से सम्बंधित किसी भी सदस्य को कोई भी सुझाव देने हों तो वह दे सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी। क्लब के खाते को संचालित करने और क्लब परिसर की देखरेख के लिये किसी को तैनात करने पर विचार किया गया।
क्लब की वेबसाइट बनाई जाएगी
महासचिव केपी सिंह ने कहा कि क्लब में दो नए कमरों का निर्माण हो गया है। जल्द ही मुख्य हाल का काम शुरू होगा। मुख्य गेट को भी सही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने परिचय पत्र के लिए अपना विवरण अभी तक नहीं दिया है,वे हमें अपनी डिटेल दे दें। जो परिचय पत्र बन चुके हैं, उनका वितरण जल्द हो जाएगा। क्लब की जल्द ही एक वेबसाइट बनाई जाएगी।
लेखनी से अलर्ट करें पत्रकार
पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. महेश धाकड़ ने कहा कि पत्रकारों को देश के वर्तमान माहौल पर भी नज़र रखते हुए लोगों को अपनी लेखनी से अलर्ट करते रहना चाहिए।
https://medium.com/@bhanuagra/the-story-of-indias-independence-pakistan-and-the-dog-s-tail-642c6dfb79c2
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
पूर्व अध्यक्ष राजीव सक्सेना,पू. अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं डॉ. बचन सिंह सिकरवार, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, यतीश लवानियां, वीरेंद्र गोस्वामी, जय सिंह वर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन महासचिव केपी सिंह ने किया।
अदित्री मिश्रा का नृत्य
इस अवसर पर सेंट पॉल स्कूल यूनिट-2 की द्वितीय कक्षा की छात्रा अदित्री मिश्रा ने फ़िल्म पद्मावत के घूमर-घूमर गाने पर नृत्य की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति दी। सभी ने बच्ची के नृत्य की सराहना की।
उल्लेखीय उपस्थिति
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह वर्मा, अरुण रावत, हेमेंद्र चतुर्वेदी, देश दीपक तिवारी, के.एन.मिश्रा, डॉ. एम.सी.शर्मा, राजेश दुबे, उषा कुमारी, दिलीप सुराना, वीरेंद्र गोस्वामी, सज्जन सागर, राजकुमार मीणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025