देश में पहला UPI ATM लॉन्च, बिना कार्ड कैश निकालने का ये है पूरा तरीका – Up18 News

देश में पहला UPI ATM लॉन्च, बिना कार्ड कैश निकालने का ये है पूरा तरीका

BUSINESS

 

नई द‍िल्ली। देश में पहला UPI ATM लॉन्च हो चुका है. अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट या एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप UPI ऐप के माध्यम से ही एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने साथ मोबाइल फोन रखना होगा, जिसका नंबर खाते से लिंक हो.

कस्टमर UPI की मदद से बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के बगैर भी एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे. कहा जा रहा है कि UPI ATM की सुविधा आने से पैसे निकालने की लिमिट भी बढ़ जाएगी. इसके अलावा, UPI ATM से कार्ड स्किमिंग जैसे वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद मिलेगी. तो आइए जानते हैं, आखिर UPI ATM के जरिए ट्रांजेक्शन कैसे होगा.

यदि आप UPI एटीएम से पैसे निकालने के ल‍िए नीचे बताए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें

कस्टमर को एटीएम स्क्रीन पर ‘यूपीआई कैश निकासी’ विकल्प का सबसे पहले चयन करना होगा
इसके बाद ग्राहक को जितनी राशि निकालनी है, उतना अमाउंट दर्ज करना होगा
फिर राशि दर्ज करने के बाद, एटीएम स्क्रीन पर सिंगल यूज डायनेमिक क्यूआर कोड दिखाई देगा
इसके बाद ग्राहक को UPI ऐप का उपयोग करते हुए क्यूआर कोड को स्केन करना होगा
अब ग्राहक एटीएम से नकदी प्राप्त करने के लिए मोबाइल पर यूपीआई पिन के साथ लेनदेन को अधिकृत करें.

UPI ATM एक तरह का कार्ड रहित लेनदेन है

UPI ATM एक तरह का कार्ड रहित लेनदेन है. अब आपको एटीएम से नकदी निकालने के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आप एक बार में 10 हजार रुपये तक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो UPI APP का उपयोग करके कई खातों से नकदी निकाल सकते हैं.

10 अरब रुपये से अधिक का लेन-देन किया गया

दरअसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फिनटेक के प्रभावशाली व्यक्ति रविसुतंजनी को यूपीआई का उपयोग करके एटीएम से नकदी निकालने का तरीका दिखाया गया. वहीं, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि अगस्त महीने में यूपीआई के माध्यम से 10 अरब रुपये से अधिक का लेन-देन किया गया.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh