बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर इस फिल्म की पहली झलक दर्शकों के सामने आ गई है।
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर इस फिल्म की पहली झलक दर्शकों के सामने आ गई है।
अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में पंकज का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है. इस वीडियो क्लिप के जरिए पंकज त्रिपाठी ने अटल के राजनेता, प्रधानमंत्री और कवि जैसे कई पक्षों का खुलासा को सामने रखा है। लुक्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है।
प्रशंसकों के साथ पहली झलक साझा करते हुए पंकज त्रिपाठी ने लिखा, ‘मुझे अटलजी के व्यक्तित्व को रूपहले पर्दे पर चित्रित करने का अवसर मिला. मैं आभारी हूं.’ वहीं इस फिल्म को लेकर उन्होंने दो दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘बहुत उत्साह, थोड़ा डर, अलग विचार लेकिन निष्ठा, अटलजी की भूमिका के लिए समर्पित, अब मैं अटल हूं। अटलजी के व्यक्तित्व को रुपहले पर्दे पर निभाना वाकई एक इम्तिहान है। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।’
मैं अटल हूं का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं। उन्होंने पंकज त्रिपाठी की पहली झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिक्स एंड पैराडॉक्स’ (The Untold Vajpayee: Politics and Paradox) किताब पर आधारित है। फिल्म अगले साल दिसंबर में पर्दे पर आएगी।
बता दें कि पंकज त्रिपाठी एक मेहनती अभिनेता हैं। वे अपने हर रोल में इनोवेशन लाने की कोशिश करते हैं। अब फैन्स उन्हें अटलजी के रोल में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। यह फिल्म हिंदी और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी।
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025