कंही आपका स्मार्टफोन हैक तो नही हो चुका है? इस तरह लगाए पता ! – Up18 News

कहीं आपका स्मार्टफोन हैक तो नही हो चुका है? इस तरह लगाएं पता !

HEALTH

 

हम सब रोजाना ऑनलाइन कई तरह के टास्क करते हैं, जिसकी वजह से हमारा डेटा या प्राइवेसी रिस्क पर रहती है, फिर आपके पास आईओएस डिवाइस हो या एन्ड्रॉइड डिवाइस, खतरा दोनों में ही बना रहता है- स्पैमर्स या हैकर्स का खतरा। क्रिमिनल हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर उसके डेटा को बेच सकते हैं या आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आपको पता कैसे चलेगा कि आपका डिवाइस हैक हो चुका है?

आइए बताते हैं उन संकेतों के बारे में जिनसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपका डिवाइस हैक हो गया है:

अगर अनुचित पॉप-अप्स दिखने लगे…

अगर आपके फोन में कुछ ऐसे पॉप-अप मैसेजेस दिख रहे हैं जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है, जैसे कुछ एक्स-रैटेड पॉप-अप्स या पब्लिसिटी मैसेजेस जो बेफिज़ूल के हैं। तो हो सकता है आपके स्मार्टफोन को हैकर्स ने हैक कर लिया है।

अगर हाई डेटा यूजेस होने लगे…

अगर आपके फोन का बिल सामान्य बिल से ज्यादा आता है या आपके फोन का डेटा बगैर किसी खास इस्तेमाल के रोज़ खत्म हो जाता है तो इसका मतलब है कि आपके फोन को हैक कर लिया गया है और हैकर्स द्वारा आपके फोन के डेटा का इस्तेमाल डेटा को चुराने और उसे ट्रांसफर करने के लिए किया जा रहा है।

अगर नजर आए गैर जरूरी एप्स…

अगर आपके फोन में कुछ ऐसे एप्स दिखने लगे जो आपने कभी डाउनलोड ही नहीं किए थे, न आपका उनसे कोई लेना-देना रहा, लेकिन सभी परमिशन भी उन्हें दी गई हो तो इसका मतलब साफ़ है कि आपके डिवाइस को हैक कर लिया गया है और इस तरह के एप्स के जरिये हैकर्स आप पर और आपके डेटा पर नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही अगर फोन अचानक से क्रैश करने लगे, स्क्रीन फ्रीज कर जाए या फिर अजीब से पॉप-अप मैसेजेस या विज्ञापन आने लगे, तो सावधान हो जाइए। इस बात की आशंका है कि आपका फोन हैक हो गया हो।

अगर बैटरी तेजी से ड्रेन होने लगे…

हर स्मार्टफोन की बैटरी-लाइफ थोड़े समय के बाद कम होने लगती है। लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन को अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है और इसके बावजूद फोन की बैटरी बहुत तेज़ी से ड्रेन होनी लगी है तो इसका मतलब है कि आपके फोन को हैक कर लिया गया है और आपके फोन से डेटा ट्रांसफर करने व आप पर नजर रखने के लिए आपके ही फोन की बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अगर फोन गर्म हो रहा हो…

अगर आप यह नोटिस करें कि आपके फोन की बैटरी तेज़ी से ख़त्म होती है और साथ ही फोन काफी गर्म भी होता है, भले ही बैकग्राउंड में कोई एप्स ना चल रहे हों, तब भी ये खतरे का सिग्नल हो सकता है। इस बात की बहुत संभावना है कि आपके फोन के बैकग्राउंड में कोई खतरनाक मालवेयर या ट्रोजन ने घर कर लिया है और बैकग्राउंड में वो आपके फोन से जरूरी सूचनाएं किसी सर्वर में अपलोड कर रहा हो। इसी कारण से बैटरी भी तेज़ी से ख़त्म हो रही है और बैकग्राउंड में चल रही मालवेयर प्रोसेसिंग के कारण फोन गर्म भी हो रहा होगा।

अगर फोन हैंग होने लगे…

हम सभी के स्मार्टफोन हेवी मल्टीटॉस्किंग या गैमिंग करते वक्त आमतौर पर हैंग कर जाते हैं। लेकिन अगर आपका फोन सामान्य रूप से इस्तेमाल करते समय भी दिक्कत देने लगे या हैंग करने लगे या अचानक से रि-स्टार्ट हो जाए तो इसका मतलब साफ़ है कि आपके फोन को हैकर्स ने हैक कर लिया है।

तो ऐसे में क्या करें?

फोन की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी ही होती है। आज की इस डिजिटल दुनिया में ज़रूरी नहीं है कि कोई आपके फोन को चोरी करके ही बड़ा नुक़सान पहुंचाएं। फोन के अंदर मौजूद आपका पर्सनल डेटा फोन की कीमत से भी कई गुना ज्यादा महंगा और महत्वपूर्ण होता है। इसलिए फोन को हमेशा अपडेट रखें। हर सॉफ्टवेयर और सेक्युरिटी अपडेट को इंस्टॉल करें।

Dr. Bhanu Pratap Singh