फिल्म: हाउसफुल 5
निर्देशक: तरुण मनसुखानी
कहां देखें: सिनेमाघर
अवधि: 2 घंटे 43 मिनट
प्रमुख स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर सहित अन्य
रेटिंग्स: ⭐ ⭐ ⭐⭐
हाउसफुल 5 में इस बार पांच गुना मजा है, क्योंकि इस बार सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि सस्पेंस भी है. दरअसल रंजीत डोबरियाल (रंजीत बेदी) अपनी 69 बिलियन पाउंड की संपत्ति अपने बेटे जॉली के नाम कर देते हैं. अब फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि तीन जॉली हैं. एक ओर जहां ये फैसला होना होता है वहीं इसके साथ ही यॉट पर एक मर्डर होता है. अब किसने मर्डर किया है और कौन है असली जॉली. इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी. हालांकि फिल्म की खास बात ये भी है कि फिल्म के एक नहीं बल्कि दो एंड हैं. किसी भी टिकट बुकिंग साइट पर हाउसफुल ए और हाउसफुल बी के नाम से. यानी दो एंडिंग में आपको दो अलग कातिल देखने को मिलेंगे.
एक ओर जहां फिल्म की कहानी और राइटिंग मजेदार हैं तो वहीं दूसरी ओर ये फिर टेक्नकली भी स्ट्रॉन्ग है. फिल्म का स्क्रीनप्ले जोरदार है और म्यूजिक भी खूब बढ़िया है. फिल्म के कई सीन्स हैं, जहां पर आप खूब हंसते हैं. कुछ सीन्स को पुरानी हाउसफुल सीन्स से भी जोड़ा गया है, जिसकी एक झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली थी.
बात अगर एक्टिंग की करें तो फिल्म के सभी एक्टर्स की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है और एक अलग अंदाज है. फिल्म में भी यही चीज देखने को मिलती है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, रंजीत बेदी, आकाशदीप साबिर और निकितिन धीर सहित हर एक एक्टर का काम अच्छा है.
इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स. इसे आप पूरे परिवार के साथ थिएटर्स में एन्जॉय कर सकते हैं.
-संजय भूषण पटियाला
- Agra News: अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों ने सीएम व नगर आयुक्त से की शिकायत - December 2, 2025
- Agra News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई तेज़, नगर निगम ने संस्थानों से मांगी आवारा कुत्तों की संख्या - December 2, 2025
- Agra News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी से वापस आए सामान की कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध बिक्री, 152 जोड़ी जूते बरामद, एक गिरफ्तार - December 2, 2025