पारस पर्ल्स लोहामंडी में भव्य गुरु वंदन कार्यक्रम सें जैन मुनि डॉ. मणिभद्र महाराज ने कहा- कमजोर श्रद्धा फलदाई नहीं होती
Live story time
Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्र संत नेपाल केसरी जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र ने खतैना रोड पारस पर्ल्स सोसायटी पर शांति पाठ में भाग लिया। इसके बाद प्रवचन करते हुए कहा कि कई जिज्ञासु उनसे शंका जाहिर करते हुए प्रश्न करते हैं कि इस प्रकार का जाप करने से कोई लाभ होता है क्या? वे जान लें कि जिस प्रकार अगर कोई व्यक्ति किसी को अपशब्द कहता है और वो शब्द उसके मन को आहत करते हैं, इसी प्रकार जब हम किसी भी प्रकार के जाप का उच्चारण करते है तो उसका प्रभाव अवश्य पड़ता है, लेकिन जब हमारी श्रद्धा ही कमजोर हो तो हम कितना ही पुरुषार्थ क्यों न करें उसका फल हमें नहीं मिल पाता।
जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र जी ने कहा कि छोटे-छोटे जाप में भी मन भटक जाता है , मन के भटकने की जिम्मेदारी हमारी स्वयं की है। हम किसी भी कार्य को करते है तो उसे मन से नहीं करते जिससे हम जैसे कोरे आते है वैसे ही चले जाते है।अगर हम पूर्ण श्रद्धा भावना, लगन से कोई जाप करेंगे तो उसका फल अवश्य मिलेगा। जिन महापुरुषों के मन में धर्म बसता है उनको देवता भी नमन करते है।

जाप की महिमा का वर्णन करते हुए राष्ट्र संत ने बताया कि जब लोहामंडी स्थानक (जो कि अनेक साधु संतों की तपोभूमि रही है) में माता पद्मावती का जाप करते समय जब अंतिम माला चल रही थी तो अचानक अनेक जाप कर रहे श्रद्धालुओं को चंदन की खुशबू का अहसास हुआ था , यानी माता पद्मावती कही आस पास ही थी। हमें देवी देवताओं को आमंत्रित करने के लिए वातावरण बनाना पड़ता है। उन्हें केवल धर्म एवमं आराधना से ही आमंत्रित कर सकते हैं।
स्वर्गीय सोहन लाल जैन परिवार के अनिल अंजली जैन, अर्चित, मोनिका जैन एवम आर्शी जैन द्वारा आयोजित गुरु वंदन मंगल प्रवचन एवमं भजन सत्संग कार्यक्रम में श्वेतांबर सकल जैन संघ के सदस्य उपस्थित थे। परम गुरु युवा समिति के 22 युवाओं ने मानव मिलन परिवार की सदस्यता ग्रहण कर सेवा कार्यों को करने का निर्णय किया।
इस आयोजन में सुशील जैन, नरेश चपलावत, राजेश सकलेचा, आदेश बुरड़, राजीव चपलावत, विवेक कुमार जैन, वैभव जैन , सचिन जैन, अर्पित जैन, प्रतीक जैन, सुशील जैन, राज किशोर गर्ग, पूर्व पार्षद अजय जैन, पारस पर्ल्स के स्वामी मुकेश कुमार जैन, सुलेखा सुराना, पूजा जैन, नीतू जैन, निशीथ जैन, रोबिन जैन, सुभाष महाजन , अनुभव जैन, अंजुल गुप्ता, आशीष जैन, संजय जैन, अरविंद जैन, तरुण जैन , वैभव जैन सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
- Agra News: श्रीमनःकामेश्वर मंदिर में गूंजी श्रीनाथ बाबा की छठी की बधाई, श्रृंगार दर्शन कर भक्त हुए भाव विभोर - August 22, 2025
- Agra News: RTE से एडमिशन न लेने वाले निजी स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जिला प्रशासन - August 22, 2025
- तुष्टिकरण की राजनीति के तहत बिहार के लोगों के हक को घुसपैठियों को सौंपना चाहती हैं राजद और कांग्रेस: पीएम मोदी - August 22, 2025