गांव-गांव पहुंच रहा किसान आंदोलन, जला रहे कोरे पन्ने, निकाल रहे ट्रैक्टर रैली

BUSINESS Crime ENTERTAINMENT HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE लेख वायरल साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा किसान आंदोलन चर्चा के सहारे परवान चढ रहा है। किसान कृषि कानूनों पर विरोध दर्ज कराने के लिए बिल की प्रतियों के नाम पर बच्चों की रफ और कोरी कॉपी के पन्ने जला रहे हैं। ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। किसानों में सांसद हेमा मालिनी के बायन को लेकर भी नाराजगी है। ज्ञात रहे कि सांसद हेमा मालिनी से मथुरा पहुंचने पर बुधवार को कहा था कि “किसानों को नहीं पता कि बिल में क्या अच्छा और क्या बुरा है, वह किसी के कहने पर ऐसा कर रहे हैं”। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर ने कहा है कि किसानों पर सांसद हेमा मालिनी ने जो बयान दिया है, वह उसका खंडन करें। यह किसानों का अपमान है।

गांव की पगडंडियों और सकडों पर सामूहिक रूप से ट्रैक्टर लेकर निकल पडते हैं

जैसे-जैसे समय बीत रहा है किसानों के बीच इस आंदोलन को लेकर चर्चा भी बढ रही है। चौपाल पर किसान इस आंदोलन की चर्चा कर रहे हैं। अलाव के सहारे बैठे लोग भी आप को गांव-गांव इस पर बात करते मिल जाएंगे। इस चर्चा में कृषि कानूनों के अच्छे अथवा बुरे होने पर बात कम कर रहे हैं किसान, इसकी वजह कानूनों की ठीक से जानकारी नहीं होना भी है। सर्द रातों में दिल्ली बार्डर पर जमे किसानों के प्रति सहानभूति इस आंदोलन से किसानों को जोड रही है। ज्यादा कुछ नहीं करने की स्थिति में किसान अपने गांव की पगडंडियों और सकडों पर सामूहिक रूप से ट्रैक्टर लेकर निकल पडते हैं। किसान कहते हैं कि हम और क्या कर सकते हैं। हम बार्डर पर जमे अपने लोगों के साथ है यह दिखाना चाहते हैं। गांव कारब निवासी प्रथ्वी सिंह कहते हैं विरोध तो विरोध है। वह दिल्ली जाकर किया जाये या अपने गांव में, सरकार को गूंज सुनाई देनी चाहिए।

हम किसान हैं इस नाते हमारा फर्ज है कि हम भी अपनी ओर से कुछ करें

शुक्रवार को अडींग में कच्ची पगडंडी पर गांव के किसान ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए निकल पडे। रैली में शामिल लोगों का कहना था कि हम किसान हैं इस नाते हमारा फर्ज है कि हम भी अपनी ओर से कुछ करें। कृषि बिल के विरोध में राधाकुंड से किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टर मार्च करते हुए सैकड़ों किसान सुरभि गोशाला बाईपास मार्ग होते हुए गिरिराज परिक्रमा में नारेबाजी करते हुए गोवर्धन पहुंचे। गांव गांव कृषि बिल की प्रतियां जलाने के नाम पर कोरी कापी के पन्ने किसान जला रहे हैं। इस मौके पर उदयवीर सरपंच, दयाराम, राजकुमार, रणवीर सिंह, राजवीर सिंह, सुनील सिंह, महेश चौधरी, हरवीर सिंह, सुरेश पाल, सुमित चौधरी आदि उपस्थित थे। इस मौके भाकियू भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह सिकरवार, तहसील अध्यक्ष यशपाल सैनी, भगवान सिंह सैनी,कन्हैया ठाकुर, मोहन बघेल, यादराम सैनी, प्रताप सैनी, ऋषि यादव, सोनू चौधरी, बग्गा सैनी, ओमप्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, दिलीप कौशिक सहित सैकड़ों से अधिक किसान मौजूद रहे.

Dr. Bhanu Pratap Singh