मुंबई (अनिल बेदाग) : एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का अभी तक टीज़र भी रिलीज़ नहीं हुआ है, और यह पहले से ही फ़ैन पेज, वॉट्सऐप फ़ॉरवर्ड और यूट्यूब एडिट पर छाई हुई है। ए आई द्वारा जनरेटेड एक्शन क्लिप से लेकर फ़ैन द्वारा बनाए गए पोस्टर तक, जो इतने असली लगते हैं कि लोग उन्हें ऑफिशियल समझ बैठते हैं—इस फिल्म को लेकर माहौल पूरी तरह से गरम है।
क्या है कमाल? हैरानी की बात यह है कि नकली ट्रेलर्स लाखों व्यूज़ बटोर रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स में काल्पनिक फाइट सीक्वेंस को एनालाइज किया जा रहा है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर जुलाई में आने की उम्मीद है, लेकिन अगर एक फेक टीज़र इतना तूफान ला सकता है, तो सोचिए असली ट्रेलर आने पर इंटरनेट पर कितना हंगामा मचेगा।
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी के पास हमेशा से ही एक वफादार दर्शक वर्ग रहा है, लेकिन इस बार, यह पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा, ज़ोरदार, खतरनाक और ज़्यादा वायरल लगता है। यह डिजिटल क्रेज़ इस बात का सबूत है कि फैंस सिर्फ इंतज़ार नहीं कर रहे—वो इस फिल्म को अपनी भावनाओं से जन्म दे रहे हैं। और जब हर फेक लीक वायरल हो रहा है, तो साफ है कि ‘बागी 4’ टाइगर की अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित वापसी बनने जा रही है।
उनकी जीवनशैलीजो अनुशासन, सम्मान और दृढ़ता से भरी है— उन्होंने फैंस को बदलाव लाने वाला बना दिया है। ‘बागी 4’ के करीब आते ही, यह स्पष्ट हो चुका है कि बागी की भावना अब केवल पर्दे तक सीमित नहीं है—यह एक जीवित, चलती-फिरती ऊर्जा बन चुकी है, जो पूरे भारत में घूम रही है।
https://x.com/vishhh_al/status/1939671867251654893
-up18News
- शंकराचार्य का योगी सरकार को ’40 दिन’ का अल्टीमेटम, गाय को घोषित करो ‘राज्यमाता’ नही तो लखनऊ में होगा संत समाज का बड़ा समागम - January 30, 2026
- सभी व्यापार समझौतों की जननी – भारत-ईयू के लिए एक विशाल छलांग - January 30, 2026
- ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे…महोबा विवाद पर अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा तंज - January 30, 2026