पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर बेची गई नकली खाद, केंद्र प्रभारी से हाथापाई

Crime

 

Agra, Uttar Pradesh, India. फतेहपुर सीकरी हाईवे पर नवीन मंडी स्थल के सामने स्थित पीसीएफ के कृषक रक्षा केंद्र पर खाद लेने पहुंचे किसानों द्वारा केंद्र पर विगत माह बेची गई डीएपी खाद के नकली होने की शिकायत पर विधायक चौधरी बाबूलाल मौके पर पहुंच गए। विधायक के पहुंचते ही किसानों ने हंगामा कर दिया एवं केंद्र प्रभारी से हाथापाई भी कर दी ।

विधायक द्वारा विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया। उक्त मामले में नकली खाद के सेम्पल लिए गए हैं तथा केंद्र प्रभारी के खिलाफ तहरीर थाना पुलिस को पीसीएफ के जिला प्रबंधक द्वारा दी गई है। वहीं केंद्र प्रभारी द्वारा स्थानीय दबंगों के सहयोग से बेचा जाना भी स्वीकार किया गया।

बता दें कि चार सितंबर को केंद्र से सैकड़ों किसानों को डीएपी खाद बेची गई सरकारी केंद्र से खाद लेकर किसान संतुष्ट थे कि यहां पर तो असली खाद ही मिलेगी जब कुछ किसानों द्वारा अपनी फसल में डीएपी का छिड़काव किया गया तो उन्हें अपेक्षाकृत फसल में बढ़वार नजर नहीं आई । जिसे देखकर कुछ जानकारो द्वारा डीएपी को नकली बताया गया ।

उक्त मामले की सूचना क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल को दी गई तो शनिवार वे उक्त केंद्र पर पहुंचे और उनके आते ही किसानों द्वारा केंद्र प्रभारी शांति प्रसाद द्वारा नकली खाद बेचे जाने की शिकायत करते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विधायक द्वारा नकली खाद की सूचना दिए जाने पर एडीएम ई अजय कुमार सिंह, सहकारिता विभाग के ए आर रविंद्र कुमार, पीसीएफ के जिला प्रबंधक अजय कुमार, जिला पादप रक्षा अधिकारी प्रेमवीर सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।  केंद्र प्रभारी को लेकर थाने आए। कड़ाई से पूछताछ करने पर केंद्र प्रभारी द्वारा कुछ दबंगो का नाम उजागर करते हुए कहा कि उन्होंने नकली खाद बिक़वा ई गई है।

किसानों द्वारा केंद्र से खरीदी गई डी ए पी खाद जिला पादप रक्षा अधिकारी द्वारा जांच के लिए सैंपल लेकर सील किये गए हैं ।पी सी एफ जिला प्रबंधक द्वारा केंद्र प्रभारी शांति प्रसाद के खिलाफ किसान पुष्पेंद्र पुत्र यशोदा नंदन एवं संजय सिंह पुत्र शिवचरण सिंह के पत्रों को संलग्न करते हुए नकली खाद बेचे जाने के संबंध में तहरीर थाना पुलिस को सौंपी गई है।

उक्त मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस केंद्र पर बेची गई नकली खाद की सेम्पलिंग कराई गई है जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं विधायक चौधरी बाबूलाल ने बताया कि किसानों के द्वारा नकली खाद बेचे जाने की सूचना पर अधिकारियों के साथ यहां आए हैं और यहां पर केंद्र प्रभारी कई वर्षों से मिलीभगत पर नकली खाद बेच रहा है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh