सेंट पीटर्स कॉलेज में बच्चों को फेल करने का मामला, अभिभावकों का PAPA संग डीएम आवास पर हंगामा, पुलिस से कहासुनी

Education/job

PAPA के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन के साथ पहुंचे थे अभिभावक

आगरा। सेंट पीटर्स कॉलेज में कक्षा 1 से 8 तक के तमाम बच्चों को फेल कर दिए जाने को लेकर अभिभावकों में खासा गुस्सा है। अभिभावक अपनी पीड़ा बताने के लिए जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे। वहां उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। इस पर उनकी पुलिस से कहासुनी हुई । पापा के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन को चुनाव आचार संहिता लागू होने की बात कही। जिला अधिकारी नवनीत द सिंह चहल अभिभावकों से कलेक्ट्रेट में मिले और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन के साथ सेंट पीटर कॉलेज के तमाम अभिभावक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिलने कलेक्ट्री पहुँचे। काफी देर इंतजार करने के बाद जिलाधिकारी आवास पर सभी अभिभावक पहुंचे। लेकिन उन्हें गेट के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया। अंदर फोन पर बात की तो दीपक सिंह सरीन को आचार संहिता लगने की धमकी भी दी गई। इसको लेकर अभिभावकों की पुलिस से बहस भी हुई। अभिभावक वापस कलेक्ट्रेट आ गए।

जिलाधिकारी से बातचीत करते अभिभावक.

कलेक्ट्रेट में दीपक सिंह सरीन ने जिलाधिकारी के समक्ष सभी अभिभावकों का पक्ष रखते हुए सेंट पीटर्स  कॉलेज के फादर द्वारा कक्षा एक से आंठवी तक के बच्चों को फेल कर देने को शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया। अभिभावकों ने भी जिलाधिकारी से बात करते हुए अपनी पीड़ा को बताते हुए कहा कि बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं। स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है और सेंट पीटर्स के फ़ादर कुछ भी सुनने को तैयार नही हैं। अभिभावकों की पैरवी करते हुए दीपक सिंह सरीन ने दो दिवस में इस समस्या का समाधान करने के साथ ही पढ़ाने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक तथा शिक्षिकाओं के निलंबन का भी अनुरोध किया।

दीपक सिंह सरीन ने पिछले महीने किताबों की शिकायत करने पर बनाई गई जांच समिति पर भी सवाल उठाए। स्कूलों में नए सत्र शुरू हो चुके हैं। दुकानें तय की जा चुकी थी। किताबें 90% ज्यादा बिक चुकी हैं । ऐसे में अब जांच होना केवल कागजी खानापूर्ति लग रही है। इस पर जिलाधिकारी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए सभी को एक दिन बाद बुलाया है।

आज के इस कार्यक्रम में अजय सिंह, सुमित सक्सेना, वेदांत रॉय तथा जयवीर सिंह आदि शामिल रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh