ABVP ने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सबल करने का बीड़ा उठाया

Education/job

बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में डॉ दिनेश राठौर ने कहा, मानसिक रोगों से देश की जन धन हानि

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के आगरा महानगर द्वारा मैडिविजन आयाम के अंतर्गत बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं के प्रति जागरूकता के साथ उनके समाधान की विविध विद्या के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम किया गया ।  छात्राओं को दिमाग से सम्बंधित कई प्रकार की बीमारियों की जानकारी दी गई साथ ही छात्राओं को इन बीमारियों से बचने व विभिन्न प्रकार के बढ़ रहे मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया गया |

विद्यार्थी परिषद् का मानना है कि समाज में बदलाव लाने के लिए पहले हमे स्वयं संकल्प लेने की आवश्यकता है। समाज को बदलने एवं जरूरी सुधार करने से लेकर समाज हित के लिए सदेव तत्पर रहने का भाव विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अंदर समाहित रखता है|


मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश राठौर ने कहा -भारतीय समाज में उपेक्षित मानसिक स्वास्थ्य की व्यापक समस्या के समाज में बढ़ रही है । जिस प्रकार शारीर में बीमारीयों से धन एवं जनहानि होती है उसी प्रकार मानसिक रोगों में भी देश को बहुत सारी (जन-धन) हानि हो रही है। इससे बचाव के प्रयास के लिये विद्यालय प्रशासन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हृदय से धन्यवाद। जो युवाओं के बीच ऐसा कार्य कर रही है।
प्रांत मेडिविजन प्रमुख डॉ. सिमरन उपाध्याय ने कहा- विद्यार्थी परिषद् एक ऐसे छात्र संगठन की भावना के साथ कार्य करता है जिसमे केवल छात्रहित की ही नही अपितु समाजहित के लिए भी समय समय पर विभिन्न मुहिमों के माध्यम से समाजकल्याण के लिए भी सदेव तत्पर रहता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, कॉलेज की प्राचार्या प्रो० वंदना अग्रवाल जी,अधिवक्ता प्रमिला शर्मा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदास्य प्रियंका तिवारी, विभाग संगठन मंत्री आशीष चंदेल, महानगर संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी, आशी चौधरी, दीपक कश्यप, टीना बघेल ,बालिका हेल्प क्लब की इंचार्ज प्रो० शुभलेश तथा क्लब की सदस्य प्रो.अनुपमा, डा0 प्रविशा पाण्डे, प्रीती शर्मा उपास्थित रही।

साथ ही प्रो० राधा अग्रवाल,प्रो०मीरा अग्रवाल, प्रो० प्रभा, प्रो कुसुम शर्मा, प्रो० किरन सिंह, प्रो० अनुपम रोरी, प्रो०शीखा श्रीधर, प्रो० अनुराधा और समस्त विभाग की प्रवक्ताएँ व कॉलेज की समस्त छात्राए उपस्थित रहीं।

Dr. Bhanu Pratap Singh