यूरोपीय संघ के नेताओं ने पहली बार संयुक्त गैस ख़रीद पर सहमति जताई

यूरोपीय संघ के नेताओं ने पहली बार संयुक्त गैस ख़रीद पर सहमति जताई

BUSINESS


यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ऊर्जा संसाधनों की क़ीमतों में वृद्धि का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. इस बीच बढ़ती कीमतों के जवाब में यूरोपीय संघ के नेताओं ने पहली बार संयुक्त गैस ख़रीद पर सहमति जताई है.
ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन सदस्य देशों के प्रमुखों ने यूरोपियन कमीशन को सदस्य देशों की तरफ़ से गैस ख़रीदने के लिए अधिकृत किया है. ऐसी उम्मीद है कि इस कदम से क़ीमतों को कम करने में मदद मिल सकती है.
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का कहना है कि अगर यूरोपीय देश एक साथ काम करें तो वो सौदेबाज़ी में मजबूत स्थिति में होंगे.
उन्होंने कहा, ”ग्लोबल पाइपलाइन गैस मार्केट का 75% यूरोपियन मार्केट है इसलिए हमारे पास मज़बूत क्रय शक्ति है. और इसलिए मैं स्वागत करती हूं कि अब हम अपनी सामूहिक सौदेबाज़ी की शक्ति का इस्तेमाल करेंगे. एक दूसरे को पछाड़ने और क़ीमतों को बढ़ाने के बजाय हम अपनी मांग एक साथ रखेंगे.”
ये संयुक्त ख़रीदारी का प्रस्ताव यूक्रेन, मोल्दोवा और जॉर्जिया समेत गैर-यूरोपीय देशों के लिए भी है.
इससे पहले अमेरिका ने एलान किया है कि वो रूस से आपूर्ति पर यूरोपीय संघ की निर्भरता को कम करने की कोशिश में यूरोप को लिक्विफ़ाइड नेचुरल गैस भेजेगा.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh