आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की दोपहर चालक को झपकी आ जाने से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर बीस फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह दुर्घटना जिले के थाना डौकी क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के 14 किमी माइल स्टोन के पास हुआ। लखनऊ की ओर से आगरा की तरफ आ रही अर्टिगा कार के चालक को अचानक झपकी आ गई। इससे अर्टिगा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और बीस फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।
हादसे से कार सवारों में चीख-पुकार मच गई और शोर सुनकर राहगीर रुक गए। सूचना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य नौ लोगों का इलाज किया जा रहा है। डौकी थाना प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि कार में कुल दस लोग सवार थे।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025